25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक से लौट रहे लड़की के भाई और चाचा की मौत

हादसा. नावा बाजार में टैंकर ने मारी बोलेरो को टक्कर नावा बाजार (पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग (एनएच 75) पर नावा बाजार के पास टैंकर और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना शनिवार सुबह करीब 5.30 […]

हादसा. नावा बाजार में टैंकर ने मारी बोलेरो को टक्कर
नावा बाजार (पलामू) : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग (एनएच 75) पर नावा बाजार के पास टैंकर और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे की है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. बोलेरो में सवार लोग पाटन के टुईयां के रहनेवाले थे. तिलक चढ़ा कर छतरपुर के तिलैया से लौट रहे थे. मृतकों में लड़की का छोटा भाई भोला यादव और चाचा ललन यादव शामिल हैं.
मौके पर ही दो की मौत : जानकारी के अनुसार, पाटन के टुईयां निवासी वशिष्ट यादव की लड़की की शादी छतरपुर के तिलैया गांव में तय हुई थी. रविवार को बारात आनी थी़ शुक्रवार को लड़की पक्ष के लोग तिलक लेकर तिलैया गांव गये थे. तिलक समारोह के बाद शनिवार को सभी बोलेराे से वापस लौट रहे थे़
बोलेरो में कुल 12 लोग सवार थे. इसी बीच नावा बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से बोलेरो की टक्कर हो गयी. घटना में लड़की के पिता वशिष्ठ यादव, रंजन यादव, रवींद्र यादव, प्रेमचंद यादव, अजय यादव, हृदयानंद यादव, सुग्री यादव, चालक कन्हैया कुमार व द्वारिका राम गंभीर रूप से घायल हो गये. लड़की के भाई भोला यादव और चाचा ललन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. भोला घर का इकलौता पुत्र था.
सदर अस्पताल में हुआ प्राथमिक इलाज : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद एसपी इंद्रजीत माहथा घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें