पाटन : पलामू. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी मनोज भुइंया के पक्ष में क्षेत्र भ्रमण का कार्य शुरू कर दिया है. युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने कई गांवों का भ्रमण किया.
इस दौरान किशुनपुर, लोइंगा, आरेदाना, कालापहाड, अंगरा,सुठा सहित दर्जनों गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं ने आम जनता से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर राजद के देववंश मांझी,धनवंत चौधरी,ताज अंसारी, मुंद्रिका राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.