10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

पड़वा में बनाया गया कैंप जेल त्रिपाठी ने रविवार को जनता से मेदिनीनगर बंद का आह्वान किया मेदिनीनगर : पुलिस ने शनिवार को पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को सरकार की नियोजन नीति व अन्य कई मामलों को लेकर पूर्व मंत्री श्री […]

पड़वा में बनाया गया कैंप जेल
त्रिपाठी ने रविवार को जनता से मेदिनीनगर बंद का आह्वान किया
मेदिनीनगर : पुलिस ने शनिवार को पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को सरकार की नियोजन नीति व अन्य कई मामलों को लेकर पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया था.
यह मार्च साहित्य समाज चौक स्थित कांग्रेस भवन से निकाला गया था. जैसे ही यह पैदल मार्च पंचमुहान के पास पहुंचा, वहां पुलिस ने एसडीओ नैंसी सहाय के आदेश के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पूर्व मंत्री व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पड़वा थाना में ले जाया गया जहां कैंप जेल बना है. इस बीच पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने प्रशासन के इस कार्रवाई को गलत बताया है. कहा है कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में जो सरकार चल रही है वह लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोटना चाहती है. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सभी को अपने बात रखने का अधिकार है.
नियोजन नीति में पलामू के साथ अन्याय किया गया है. इसी सवाल को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च निकाला गया था. लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को लाठी के बल पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब यह आंदोलन दबनेवाला नहीं है.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि पलामू संघर्ष की भूमि रही है. यहां अन्याय के खिलाफ जब लोग गोलबंद हुए तो उनकी आवाज को दबाने का प्रयास सरकार को महंगा पड़ेगा. शासन प्रशासन के इस मनमानी पूर्ण कार्रवाई के विरोध में पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने लोगों से मेिदनीनगर बंद की अपील की है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ नियोजन नीति बल्कि कई ऐसे मामले है जिससे जनता त्रस्त है. होल्डिंग टैक्स के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. टाउनलीज नवीकरण की दर में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी है.
जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस सवाल को लेकर संघर्ष और भी तेज होगा. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उन्हें गिरफ्तार कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज भी किया गया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, छोटन उपाध्याय,विजय कुमार चौबे, नवजवान संघर्ष मोरचा के मनोज विश्वकर्मा,बिट्टु पाठक, राजेश चौरसिया, शंकर तिवारी, सौरव पांडेय, संजीव सिंह, अभिषेक तिवारी, बबलू दुबे, मुन्ना साव, कमरुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे.
क्यों हुई गिरफ्तारी
प्रशासन का कहना है कि पैदल मार्च के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक का समय निर्धारित था. लेकिन इसके बाद भी पैदल मार्च कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था. पहले उन्हें ऐसा करने से मना किया गया.लेकिन वे लोग मानने को तैयार नही थे. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गिरफ्तारी की गयी है. पूर्व मंत्री सहित 30-35 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जिन्हें कैंप जेल पड़वा भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें