Advertisement
31 परियोजना कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ
मेदिनीनगर : गुरुवार को आयुक्त राजीव अरुण एक्का की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की स्थापना और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में लेखापाल से कार्यालय अधीक्षक के पद पर दो परियोजनाकर्मियों को प्रोन्नति दी गयी. बैठक में त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन होने के कारण दो परियोजनाकर्मियों का प्रोन्नति का मामला विचाराधीन रखा गया. लेखापाल से […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को आयुक्त राजीव अरुण एक्का की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की स्थापना और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में लेखापाल से कार्यालय अधीक्षक के पद पर दो परियोजनाकर्मियों को प्रोन्नति दी गयी.
बैठक में त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन होने के कारण दो परियोजनाकर्मियों का प्रोन्नति का मामला विचाराधीन रखा गया. लेखापाल से कार्यालय अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने वाले परियोजनाकर्मियों में बालूमाथ के रघु राम और लेस्लीगंज के मो हेसामुद्दीन का नाम शामिल है. शंकर विश्वकर्मा और दिनेश दुबे का प्रोन्नति का मामला विचाराधीन रखा गया है.
बैठक में सेवानिवृत महिला पर्यवेक्षिका (बालूमाथ) शीलमणि लकड़ा, लिपिक (चन्दवा) मो. कलाम असगर, चालक (मेदिनीनगर) लक्ष्मण मिस्त्री, चालक (धुरकी) जेम्स लकड़ा, अनुसेवक (छतरपुर) जीतू मोची और अनुसेवक ललन मिश्र (गढ़वा समाज कल्याण कार्यालय) की सेवा संपुष्ट करने का निर्णय लिया गया. इन सभी कर्मियों की सेवा संतोषप्रद पाये जाने पर सेवा की संपुष्टि की गयी है.
बैठक में आठ महिला पर्यवेक्षिका, चार लिपिक, चार चालक और 15 अनुसेवको को एसीपी और एमएसीपी का लाभ प्रदान दिया गया. बैठक में पलामू के उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा, आयुक्त के सचिव सुनील दत खाखा, डीएसडब्लूओ जयदीप तिग्गा, जिला लेखा पदाधिकारी रमन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement