मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने हिरासत से फरार हुए बैंक डकैती कांड के आरोपी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. सुरेंद्र यादव अपने गांव छतरपुर रहा था. पुलिस को इसकी सूचना थी.
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे पकड़ा. सुरेंद्र यादव हुसैनाबाद में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में हुई लूट की घटना में वह शामिल था. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जनवरी 2016 में हुसैनाबाद के भारतीय स्टेट बैंक शाखा से एक लाख 97 हजार रुपये की लूट हुई थी. इसमें दिलीप शर्मा उर्फ मुखिया, अफजल हुसैन, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ विक्की, उमेश चंद्रवंशी आदि शामिल थे. इसमें दिलीप शर्मा उर्फ मुखिया की गिरफ्तारी हो चुकी है. बैंक लूटकांड के तत्काल बाद सुरेंद्र यादव पकड़ा गया था. लेकिन वह चौकीदार को चकमा देकर हथकड़ी व रस्सी के साथ फरार हो गया था. एसपी श्री महथा ने बताया कि सुरेंद्र यादव की गिरफ्तारी एसडीपीअो मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान की गयी है. छापामारी अभियान में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी व्यास राम शामिल थे. बताया गया कि अपराधी सुरेंद्र यादव बैंक डकैती सहित चार अापराधिक कांडों में
आरोपी है.
नवीनगर में जाकर कटवायी थी हथकड़ी
गिरफ्तार अपराधी सुरेंद्र यादव ने पुलिस के समक्ष बताया कि फरार होने के बाद वह रेल लाइन के किनारे-किनारे बेनीकला गांव पहुंचा था. वहां अफजल हुसैन का घर है. वहीं से एक युवक उसे मोटरसाइिकल से लेकर बिहार के नवीनगर गया था. नवीनगर के नहर के पास ही उसके हाथ में लगी हथकड़ी को कटवाया था. उसके बाद वह दूसरी जगह गया था. बेनी कला से उसे नवीनगर ले जाने वाला युवक कौन है, इसके बारे में पुलिस ने उससे पूछताछ की. लेकिन उसने यह कहा था कि वह उस युवक को नाम से नहीं जानता. सामने आने पर वह उसकी पहचान कर सकता है. पुलिस उस युवक की तलाश में भी है.
अपराधी बना साधु!
हुसैनाबाद बैंक लूट कांड के आरोपी अफजल हुसैन, राजेश नायक आदि अभी फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि इस दौरान पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक बैंक लूटकांड का एक आरोपी जो फरार है, वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है और वह साधु बन गया है. पुलिस उसके बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है. जो सूचना है, उसके सत्यापन के बाद इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
मजबूत हो रहा है सूचना तंत्र
पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा की माने तो पुलिस की सूचना तंत्र निरंतर मजबूत हो रही है. पुलिस को आम जनों की ओर से भी सूचना मिल रही है.आमजनों द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचना के आधार पर ही फरार अपराधी सुरेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि यह पुलिसिंग के लिए यह सकारात्मक संकेत है. जब आमजन पुलिस से जुड़ रही है. एक-दूसरे के प्रति परस्पर विश्वास का माहौल तैयार हुआ है और पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत हुई है.