Advertisement
पलामू में पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार
हरिहरगंज (पलामू) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जिले के पीपरा प्रखंड के बभंडी व मधुबाना पंचायत के पंचायत सेवक को दो हजार घूस लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पंचायत सेवक परशुराम प्रसाद ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में दो हजार रुपये ले रहा था. उसे सुल्तानी बस पड़ाव से गिरफ्तार किया गया. […]
हरिहरगंज (पलामू) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जिले के पीपरा प्रखंड के बभंडी व मधुबाना पंचायत के पंचायत सेवक को दो हजार घूस लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पंचायत सेवक परशुराम प्रसाद ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में दो हजार रुपये ले रहा था.
उसे सुल्तानी बस पड़ाव से गिरफ्तार किया गया. पीपरा के बरदाग निवासी ठेकेदार लक्ष्मीनारायण सिंह ने एसीबी से उसके खिलाफ शिकायत की थी. उन्हें पीसीसी पथ निर्माण की योजना के तहत कार्यादेश मिला था. पथ निर्माण की योजना पूरी हो चुकी है. इसकी प्राक्कलित राशि एक लाख 95 हजार 800 रुपये थी. इसमें एक लाख 83 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. शेष बचे 12 हजार 800 रुपये के भुगतान के लिए पंचायत सेवक ने दो हजार रुपये की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement