14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों से हटेंगे काले शीशे

मेदिनीनगर : पलामू में चार पहिया वाहनों से काले शीशे हटेंगे. पहले पुलिस ने स्वेच्छा से हटाने के लिए 24 घंटे की मोहल्लत दी है. यदि इस अवधि में लोग स्वेच्छा से काला शीशा नहीं हटाते, तो पुलिस इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. अपराध पर नियंत्रण हो, इसे ध्यान में रख कर पुलिस […]

मेदिनीनगर : पलामू में चार पहिया वाहनों से काले शीशे हटेंगे. पहले पुलिस ने स्वेच्छा से हटाने के लिए 24 घंटे की मोहल्लत दी है. यदि इस अवधि में लोग स्वेच्छा से काला शीशा नहीं हटाते, तो पुलिस इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करेगी. अपराध पर नियंत्रण हो, इसे ध्यान में रख कर पुलिस ने यह निर्णय लिया है. पुलिस का यह मानना है कि जिस वाहन में काले शीशे लगे होते हैं, उसमें अंदर कौन बैठा और उसमें क्या गतिविधि चल रही है.
इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाती. कई बार यह बात उभर कर सामने आयी है जब अपराध के लिए इस तरह के वाहन का प्रयोग हुआ है. किसी व्यक्ति को कब्जे में लेकर कहीं दूर ले जाया गया है और हत्या कर दी गयी है. इसलिए पुलिस ने इस बार सख्ती करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को शहर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने यह जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी श्री माहथा ने छात्र नेता चंदन सिंह हत्याकांड का भी खुलासा किया. बताया कि चंदन की हत्या वर्चस्व की लड़ाई का प्रतिफल है. इस घटना को छोटा डब्लू उर्फ अभिषेक सिंह के गिरोह ने अंजाम दिया है. इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी है. हत्या में जिस स्कार्पियो का प्रयोग किया गया है, उसमें काला शीशा लगा हुआ था.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि 11 नवंबर को शहर के एक होटल में राकेश सिंह की साली का छेका हुआ था. उसमें डब्लू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह भी आया था. इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद राकेश सिंह, डब्लू सिंह एक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान चंदन की चर्चा निकली. छोटा डब्लू गिरोह के लोगों ने कहा कि चंदन काफी आगे बढ़ रहा है उसकी औकात बताना जरूरी है. नहीं तो मुश्किल हो जायेगी. उसके बाद राकेश सिंह अपनी स्कार्पियो से हाउसिंग कालोनी गया था और चंदन सिंह को बुलाकर अपने साथ लाया था. उसके बाद चंदन ने भी उनलोगों के साथ शराब पी. आधे घंटे के बाद जबचंदन वहां से निकलना चाहा तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी और पीट पीटकर ही उसकी हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद उसके शव को मोहम्मदगंज के भीम चुल्हा के पास एक मालगाड़ी में डाल दिया. जिसके बाद उसका शव बिहार के सासाराम में बरामद किया गया था. इस मामले में राकेश सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष तीन आरोपी मोहम्मदगंज के सोनवर्षा के डब्लू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह, बैरिया के विक्की चंद्रवंशी फरार चल रहा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय मौजूद थे.
लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा
पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार परवेज आलम के नाम जारी हथियार के लाइसेंस को निरस्त करने की अनुशंसा उपायुक्त से की गयी है.
साथ ही वार्ड से बंदी के फरार होने के मामले में सैप के जवानों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. ड्यूटी पर तैनात सैप के जवानों को बर्खास्त करने के लिए भी लिखा गया है. उन्होंने कहा कि फरार होने के बाद परवेज छतीसगढ़ की तरफ गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए निरंतर छतीसगढ़ पुलिस के संपर्क में है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से परवेज फरार हुआ था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel