24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के मामले में विश्रामपुर प्रदेश में होगा अव्वल : चंद्रवंशी

आने वाले तीन वर्षों के भीतर इस क्षेत्र में विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी विश्रामपुर (पलामू) : उंटारी रोड के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का बुधवार को उदघाटन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने उदघाटन करने के बाद कहा कि प्रखंड कार्यालय भवन बन जाने से प्रखंडवासियों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों को काफी […]

आने वाले तीन वर्षों के भीतर इस क्षेत्र में विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी
विश्रामपुर (पलामू) : उंटारी रोड के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का बुधवार को उदघाटन किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने उदघाटन करने के बाद कहा कि प्रखंड कार्यालय भवन बन जाने से प्रखंडवासियों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी. अब लोगों का काम बगैर किसी परेशानी के उंटारी प्रखंड मुख्यालय में ही हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय विकास योजनाओं को संचालित करने के लिए होता है. किसी भी परिस्थिति में इसे अवैध वसूली का केंद्र नहीं बनाया जाना चाहिए. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र को विकास के मामले में पूरे झारखंड में अव्वल बनाना है.
इस विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों को शहरी सुविधा से लैस करना है. क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है. क्षेत्र के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना है. आने वाले तीन वर्षों के भीतर इस क्षेत्र में विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी. जिला पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के समक्ष क्षेत्र की कई समस्याएं राखी. मंत्री ने श्री सिंह से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जायेगा. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता बीडीओ रवि कुमार ने की व संचालन जिला पार्षद मनोज सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामसेवक राम,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा, रामरेखा सिंह, अशोक चौधरी, मुकेश सिंह सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें