मेदिनीनगर : पलामू पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय कक्ष में श्री महावीर नवयुवक दल के जेनरल के साथ बैठक हुई. जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर ने पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को बुके देकर स्वागत किया. रामनवमी पर्व को लेकर एसपी से चर्चा की गयी. रामनवमी पूजा शांति, सदभाव से मनाने का निर्णय किया गया. एसपी श्री महथा ने कहा कि रामनवमी पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. पर्व में प्रशासन पूरी तरह से सहयोग देगा.
रामनवमी पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा पूरा इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर थाना में जेनरल एवं पूजा समिति के साथ बैठक की जायेगी. उस बैठक में पलामू डीसी अमित कुमार के साथ स्वयं उपस्थित रहूंगा. एसपी ने बताया कि मुख्य जिम्मेवारी शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय को दी गयी है. बैठक में शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, जेनरल अध्यक्ष युगल किशोर, महामंत्री विजय ओझा, संरक्षक नागेंद्र कुमार नागीन, कोषाध्यक्ष प्रभात उदयपुरी,मंत्री राजकुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजय सिंह उमेश, प्रधान कैप्टन मोनू कुमार मौजूद थे.
