Advertisement
अनुज की मदद के लिए बढ़ने लगे हाथ
रेहला : पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे अनुज कुमार के मदद के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को विश्रामपुर रेड रोज पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए अनुज की आर्थिक मदद की. स्कूल के निदेशक राजन पांडेय खुद अनुज के घर गये. उन्होंने अनुज […]
रेहला : पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे अनुज कुमार के मदद के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को विश्रामपुर रेड रोज पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए अनुज की आर्थिक मदद की. स्कूल के निदेशक राजन पांडेय खुद अनुज के घर गये. उन्होंने अनुज को आर्थिक मदद दी. मदद पाकर अनुज व उसके परिजन भावुक हो गये. श्री पांडेय ने कहा कि गरीब-असहाय की मदद व सेवा से बड़ी कोई समाज सेवा नहीं है. रोग से ग्रसित अनुज जैसे लोग जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं, वैसे लोगों की मदद से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो ही नहीं सकता. राजन पांडेय ने अनुज के परिजनों को भरोसा दिलाया कि अब पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा.
मदद के लिए अभी और कई लोग आगे आयेंगे. उन्होंने अनुज के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. यहां उल्लेखनीय है कि रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी उदय साव का बेटा अनुज कुमार (19) फाइलेरिया रोग से ग्रसित है. डॉक्टरों के अनुसार अनुज का ऑपरेशन करना होगा, तभी जाकर वह ठीक हो पायेगा.ऑपरेशन में कम से कम एक लाख रुपये नकद व नौ यूनिट खून की जरूरत है. पैसे व खून के अभाव में अनुज का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था.
अनुज के इस परेशानी को प्रभात खबर ने साझा किया. प्रभात खबर ने अनुज से संबंधित खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. खबर छपने के बाद असर दिखने लगा. कई समाजसेवी अनुज की मदद के लिए आगे आने लगे हैं.
विश्रामपुर विस क्षेत्र के वरीय समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने भी अनुज को आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है. वहीं पांडु थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी युवा समाजसेवी अजय बैठा ने एक यूनिट खून डोनेट करने का वादा किया है. अनुज व उसके परिजनों ने रुंधे गले से कहा प्रभात खबर धन्यवाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement