35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 लीटर शराब जब्त, पांच पर केस

अवैध शराब के खिलाफ अभियान. खील गांव की छह भट्ठियों को िकया ध्वस्त हैदरनगर : थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के तहत शुक्रवार को अहले सुबह हैदरनगर थाना के अति उग्रवाद प्रभावित खील गांव में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान शराब की छह भट्ठियों को ध्वस्त […]

अवैध शराब के खिलाफ अभियान. खील गांव की छह भट्ठियों को िकया ध्वस्त
हैदरनगर : थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के तहत शुक्रवार को अहले सुबह हैदरनगर थाना के अति उग्रवाद प्रभावित खील गांव में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान शराब की छह भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. वहां करीब 100 क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर उसे नष्ट किया गया. वहीं 80 लीटर देशी महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए.
मौके से पांच लोग फरार होने में कामयाब रहे, जबकि एक व्यक्ति सुदर्शन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मो. रुस्तम ने किया. उन्होंने बताया कि हैदरनगर थाना पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि पहले ही चेतावनी दी गयी थी.
अवैध शराब निर्माण व बेचने का कारोबार करने वाला कोई हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति सुदर्शन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य पांच भागने में सफल रहे. इस संबंध में पांच के खिलाफ हैदरनगर थाना में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियान में थाना प्रभारी के साथ एएसआइ कलेश्वर लोहरा, सरोज कुमार सिंह, अजय कुमार, मनोज पाठक, योगेंद्र प्रसाद, हवलदार पवन कुमार, संतोष कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें