मेदिनीनगर : एफएमआरएआइ के आह्वान पर बीएसएसआर यूनियन के सभी दवा व विक्रय प्रतिनिधि शुक्रवार को 14 सूत्री मांग के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. यूनियन के सदस्यों ने शहर में जुलू्स निकाला. इसका नेतृत्व यूनियन के सदस्य विनय कुमार सिंह व दिवाकर पांडेय ने किया. शहर में दवा व विक्रय प्रतिनिधि ने निगरानी भी की. यूनियन की मांग है कि श्रम व रोजगार मंत्रालय के आश्वासन के अनुसार विक्रय प्रोत्साहन प्रतिनिधियों के लिए गठित औद्योगिक त्रिपक्षिय कमेटी की बैठक बुलायी जाये.
दवा मालिकों द्वारा एसपीइ एक्ट 1976 का खुला उल्लंघन पर रोक लगाया जाये. महिला कर्मचारियों के लिए 26 माह का मातृत्व अवकाश सहित 14 मांग शामिल है. कहा गया कि सरकार आमजनों की हितों की अनदेखी कर दवा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है. एक तरफ जहां कामगारों का हक मारा जा रहा है. वहीं कंपनियों को लाभ दिलाने के लिए दवा महंगी की जा रही है. कामगारों को हक मिले, दवा सस्ता हो, इसके लिए संघर्ष की जरूरत है.
इस मौके पर अवधेश कुमार, राकेश कुमार, अतुल पुष्कर, शंभु कुमार, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, प्रिय रंजन सिंह, अरविंद मिश्रा, नीरज पांडेय, मोनु शर्मा, मनिष पाठक, अरुण कुमार, राकेश कुमार, रूपेश कुमार, संजय प्रियदर्शी, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, आशीष कुमार पाठक, भुपेश कुमार, अमितेश कुमार पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
