22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये मतदाताओं को मिला पहचान पत्र

मेदिनीनगर : 25 जनवरी को सदर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी पंचायत के मुखिया द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी. सदर प्रखंड की सुदना पश्चिमी पंचायत में मुखिया सत्येंद्र तिवारी ने शपथ […]

मेदिनीनगर : 25 जनवरी को सदर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी पंचायत के मुखिया द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में शामिल लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी. सदर प्रखंड की सुदना पश्चिमी पंचायत में मुखिया सत्येंद्र तिवारी ने शपथ दिलायी. मौके पर पंसस ललिता देवी, उपमुखिया राजेश गुप्ता, वार्ड सदस्य मनोज राम, बबलू उपाध्याय, विशाल गुप्ता आदि मौजूद थे.
सूदना पूर्वी पंचायत में मुखिया हृदयानंद मेहता, पंसस अजय दुबे, सुषमा पाठक की मौजूदगी में मतदाता दिवस मना. सिंगरा में मुखिया सरस्वती देवी, जोड़ में मुखिया आरती देवी, बारालोटा उतरी में राजू राम, बारालोटा दक्षिणी में चिंता देवी, रेड़मा उतरी में इंदू सिंह, रेड़मा दक्षिणी में सुषमा कुमारी आहूजा, पोखराहा खुर्द में नीरा देवी, जमुने में लालदेव राम, चियांकी में बिन्को उरांव, सुआ में दुर्गावती देवी, कौड़िया में सरिता देवी, सरजा में आनंद कुमार, रजवाडीह में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने मतदाताओं को शपथ दिलायी. मौके पर पंचायत सेवक नकुल मेहता,शिवनाथ राम, शिवकुमार यादव, नंदलाल गुप्ता, प्रेमचंद चौरसिया, सुनील कुमार, बबन मांझी, सत्यनारायण साहू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मतदाता दिवस के अवसर पर नये मतदाताओं के बीच मतदान पहचान पत्र वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें