Advertisement
समाज सेवा का प्रयाय है जायंट्स : हलीमा
विश्रामपुर : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विश्रामपुर जयंट्स ग्रुप ने तीसरा पद प्रतिष्ठान समारोह का आयोजन किया. समारोह में जयंट्स ग्रुप के नये सत्र 2017 के लिए गठित कमेटी के अधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.पद प्रतिष्ठान समारोह का उद्घाटन नप अध्यक्ष हलीमा बीबी, अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, अजयकांत पाठक, […]
विश्रामपुर : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विश्रामपुर जयंट्स ग्रुप ने तीसरा पद प्रतिष्ठान समारोह का आयोजन किया. समारोह में जयंट्स ग्रुप के नये सत्र 2017 के लिए गठित कमेटी के अधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.पद प्रतिष्ठान समारोह का उद्घाटन नप अध्यक्ष हलीमा बीबी, अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, अजयकांत पाठक, अलखनाथ पांडेय, विजय केसरी, नंद कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव व गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्रनाथ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नप अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि जयंट्स ग्रुफ ऑफ विश्रामपुर समाज सेवा का प्रयाय है.
इस ग्रुप ने क्षेत्र में कई समाज सेवार्थ कार्य किये हैं. हलीमा बीबी ने ग्रुप को अपनी ओर से समाज सेवार्थ कार्य के लिए 5000 रुपये का चेक अंशदान के रूप में दिया. नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि मानव सेवा ईश्वर की सेवा के समान है. जायंट्स ऑफ गढ़वा के संस्थापक अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि समाज को कुछ हमेशा देते रहने वाले ग्रुप का नाम ही जायंट्स है.
विश्रामपुर इकाई ने हमेशा से बेहतर किया है. निवर्तमान अध्यक्ष संतोष केसरी ने क्लब की उपलब्धियां गिनायी, वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष संजय पांडेय ने समाज सेवा के लिए ग्रुप द्वारा तैयार योजना के बारे में बताया. समारोह की अध्यक्षता ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष संतोष केसरी व संचालन फेडरेशन अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने किया. समारोह में पार्षद सुनील कुमार चौधरी, देवनाथ यादव, अजय कुमार रवि, सलिमुद्दीन अंसारी, विजय कुमार रवि, किरण देवी, कामता प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद पांडेय, अचितानंद पांडेय, शंकर केसरी, मनीष गुप्ता, शिवशंकर चंद्रवंशी, राजेंद्र केसरी, संजय केसरी, संजय प्रसाद साव सहित कई लोग मौजूद थे.
संजय पांडेय बने अध्यक्ष
जायंट्स ग्रुप ऑफ विश्रामपुर के नये अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय को बनाया गया है.नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों व सदस्यों को इकाई निर्देशक मदन प्रसाद केसरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
100 कंबल का हुआ वितरण
समारोह में विश्रामपुर जायंट्स ग्रुप ने 100 असहाय वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया.समारोह में सदस्यों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement