Advertisement
बीडीओ सह प्रभारी एजीएम की निगरानी में हो अनाज का उठाव
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने 26 दिन से बंद पांडू के अनाज गोदाम को खुलवाया पांडू,पलामू : बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट विलूंग ने 26 दिनों से बंद पांडू के अनाज गोदाम को खुलवाया. डीएसओ ने गोदाम से अनाज उठाव से जुड़े कई निर्देश भी दिये. डीएसओ ने प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी एजीएम राकेश […]
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने 26 दिन से बंद पांडू के अनाज गोदाम को खुलवाया
पांडू,पलामू : बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट विलूंग ने 26 दिनों से बंद पांडू के अनाज गोदाम को खुलवाया. डीएसओ ने गोदाम से अनाज उठाव से जुड़े कई निर्देश भी दिये. डीएसओ ने प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी एजीएम राकेश कुमार गोप को निर्देश दिया कि अपनी निगरानी में गोदाम से अनाज का उठाव करायें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके. डीएसओ ने बताया कि एफसीआइ के गोदाम से जो भी वाहन अनाज लेकर निकलेगा उस वाहन में जीपीएस सिस्टम अलर्ट रहेगा ताकि यह पता चल सके कि गोदाम से अनाज लेकर निकला ट्रक कहां जा रहा है. जीपीएस सिस्टम के जरिये ही वाहन की निगरानी की जायेगी. डीएसओ ने बीडीओ को निर्देश दिया कि आवंटन के अनुसार डीलर को अनाज उपलब्ध कराये. साथ ही जिस वाहन से डीलर का अनाज भेजा जा रहा है उसका नंबर व अनाज की मात्रा का विवरण व्हाट्स एप के जरिये उनके पास भेजे.
डीएसओ ने रविवार तक सभी डीलरों को आवंटन के अनुसार अनाज का उठाव निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया. पीडीएस संबंधी कोई भी कार्य को पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया.
डीएसओ ने कहा कि किसी भी डीलर की शिकायत लाभुकों द्वारा उन्हें नहीं मिलनी चाहिए. शिकायत मिलने पर मामले की जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने वाले डीलरों को बरखास्त किया जायेगा. मालूम हो कि पिछले 23 दिसंबर को एंटी ब्यूरो करप्शन की टीम ने एमओ शंकर राम को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उसके बाद 23 दिसंबर से ही पांडू का अनाज गोदाम बंद था. मौके पर जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी,प्रमुख सरोजा देवी,मुखिया देवेन्द्र प्रसाद, मुखिया पति सिंटू सिंह,बिगन गुप्ता,डीलर लखन पासवान, रामाशंकर तिवारी, रामपुकार सिंह, एसआई संतोष कुमार आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement