35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र संघर्ष मोरचा ने बारालोटा में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. मोरचा के सदस्यों ने शहीद वीर सपूत नीलांबर-पीतांबर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता […]

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र संघर्ष मोरचा ने बारालोटा में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की. मोरचा के सदस्यों ने शहीद वीर सपूत नीलांबर-पीतांबर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रतिभागी मुकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, रौशन कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला. इन प्रतिभागियों को कॉपी, किताब व कलम देकर सम्मानित किया गया.
मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर विवि की स्थापना जिस उद्देश्य को लेकर हुई है, वह उद्देश्य पूरा हो. इसके लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को निष्ठावान होना होगा. शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वह्न पूरी निष्ठा के साथ करनी पड़ेगी. वहीं विद्यार्थियों को भी पूरे लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. मौके पर उमेश कुमार, रामनरेश राम, अनिल राम, उपेंद्र कुमार, रंजन कुमार, संतोष राम, प्रेम कुमार, विजय कुमार, सुनील राम, रामवचन राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें