मेदिनीनगर. गांधी स्मृति नगर भवन में शनिवार की शाम बेरोजगार युवाओं का दर्द झलक उठा. मौका था शनिपरव का. शनिवार को नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के उप विकास आयुक्त रविशंकर वर्मा मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पलामू में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार शनिपरव का आयोजन कर रही है. सबसे पहले सवेरा नाट्य कला मंच द्वारा जावेद अहमद के निर्देशन में नाटक की नौटंकी नामक नाटक प्रस्तुत किया गया.
इस नाटक के जरिये एक निर्देशक को नाटक में अभिनय करवाने के लिए हीरोइन खोजने में कितनी परेशानी होती है यह दर्शाया गया. शाम की दूसरी प्रस्तुति के रूप में इप्टा के कलाकार प्रेम प्रकाश के निर्देशन में सफ़दर हाशमी द्वारा लिखित नाटक राजा का बाजा प्रस्तुत किया. इस नाटक में वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर कुठाराघात करते हुए बेरोजगारी के दर्द को दर्शाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मासूम आर्ट ग्रुप के अमर कुमार भांजा , कमलकांत कुमार , संजीत प्रजापति , गुलशन मिश्र , सिकंदर कुमार सुमित कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा. संचालन कार्यक्रम संयोजक सैकत चट्टोपाध्याय ने किया.