Advertisement
समस्याओं को दूर कर विकसित क्षेत्र बनाना ही उद्देश्य : सांसद
आरओ प्लांट लगाने, आदिवासी बालिका आवासीय विद्यालय खोलने का आश्वासन मेदिनीनगर : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में जन समस्याओं का दूर कर विकसित क्षेत्र बनाने के दिशा में काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास करना चाहते है. उस दिशा में केंद्र […]
आरओ प्लांट लगाने, आदिवासी बालिका आवासीय विद्यालय खोलने का आश्वासन
मेदिनीनगर : पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र में जन समस्याओं का दूर कर विकसित क्षेत्र बनाने के दिशा में काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास करना चाहते है. उस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार योजनावद्व तरीके से काम कर रही है.
गरीबों को आवास, बिजली, पानी, शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. सांसद श्री राम रामगढ़ प्रखंड के हुटार गांव में जनता को संबोधित कर रहे थे. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शिवेंदू कुमार मौजूद थे. सांसद श्री राम ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श गांव के रूप में पलामू में 20 गांव चयन हुआ है, जिसमें हुटार गांव का भी चयन किया गया है.
उन्होंने कहा कि जनता की हरेक समस्याओं को दूर करने के दिशा में काम होगा. बिजली, पानी, सडक, विद्यालय, स्वास्थ्य सभी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. सांसद ने कहा कि पानी में फ्लोराइड है, तो लोगों को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए आरओ प्लांट लगाया जायेगा. यहां के लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए आदिवासी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है, उसे दूर करने के दिशा में प्रयासरत है. मौके पर डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, चैनपुर बीडीओ, भाजपा के वरीय नेता विभाकर पांडेय, ईश्वरी पांडेय, सतबरवा के अवधेश सिंह चेरो, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष कामेश्वर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement