9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में पलामू के 91.90 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

राज्य में छठा स्थान, 2023 में 96.75 फीसदी छात्र सफल हुए थे

मेदिनीनगर. झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया. पलामू जिले में इस वर्ष 91.90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की. राज्य में पलामू को छठा स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि 2023 में 96.75 फीसदी छात्र सफल हुए थे. राज्य में पलामू का सातवां स्थान था. इस वर्ष 33,153 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा था. जिसमें 32,864 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिले में इस वर्ष प्रथम श्रेणी में 19,629, द्वितीय श्रेणी में 9602 व तृतीय श्रेणी में 974 परीक्षार्थी सफल हुए. जबकि 2647 परीक्षार्थी मार्जिनल घोषित किये गये हैं. 2024 में 16,313 छात्र व 16551 छात्रा सफल हुए हैं. इसमें 10092 छात्र व 9539 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 4489 छात्र व 5113 छात्राएं द्वितीय श्रेणी तथा 453 छात्र और 521 छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 2023 में 35108 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 27322 प्रथम श्रेणी, 6124 द्वितीय और 521 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. पलामू जिला टॉप टेन में 39 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि पिछले साल ओवर ऑल राज्य का 98 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था. उसमें पलामू के 96.75 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. इस वर्ष राज्य का ओवर ऑल रिजल्ट 94 फीसदी है. इसमें पलामू के 91.90 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. पिछले साल के रिजल्ट की तुलना की जाये, तो बेशक इस वर्ष पांच फीसदी कम रिजल्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि किस विद्यालय का सबसे खराब प्रदर्शन हुआ है, इसकी समीक्षा कर सुधार की दिशा में प्रयास किया जायेगा. अगले वर्ष पलामू का और भी बेहतर रिजल्ट हो. इसके लिए बेहतर प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

टॉप 10 में 39 विद्यार्थियों ने बनायी जगह :

मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर पहले स्थान पर दो छात्र, द्वितीय स्थान पर एक छात्र, तीसरे स्थान पर तीन छात्र, चौथे स्थान पर चार छात्र, पांचवें स्थान पर एक छात्र, छठे स्थान पर तीन, सातवें स्थान पर चार, आठवें स्थान पर 11 छात्र, नौवें स्थान पर चार छात्र व 10वें स्थान पर छह छात्र रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें