15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

93 अभ्यार्थियों ने भरा नामांकन परचा

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, उत्साहित हैं छात्र- छात्राएं मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार छात्र संघ का चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर कॉलेज के छात्र- छात्रा काफी उत्साहित हैं. चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन पिछले एक माह से सक्रिय थे. कॉलेजों में चुनावी माहौल तैयार हो गया […]

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव, उत्साहित हैं छात्र- छात्राएं
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार छात्र संघ का चुनाव हो रहा है. चुनाव को लेकर कॉलेज के छात्र- छात्रा काफी उत्साहित हैं. चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन पिछले एक माह से सक्रिय थे.
कॉलेजों में चुनावी माहौल तैयार हो गया है. छात्र संघ चुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को जेएस कॉलेज, योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज, जीएलए कॉलेज व पीजी विभाग में पांच पदों के लिए 93 अभ्यार्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. मालूम हो कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव हो रहा है. सभी कॉलेजों में चुनाव को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है. नामांकन के समय कॉलेजों में पुलिस बल तैनात की गयी थी.
सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन हुआ. उत्साहित विद्यार्थी जुलूस की शक्ल में कॉलेज पहुंचे और नामांकन परचा दाखिल किया. अपने समर्थित प्रत्याशी को नामांकन कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसएयूआइ, अखिल पलामू संघ, वाइजेकेएसएफ, राजद छात्र मोरचा, झाविमो छात्र मोरचा, झामुमो छात्र मोरचा के लोग सक्रिय देखे गये. जीएलए कॉलेज में सबसे अधिक हुआ नामांकन : छात्र संघ चुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सबसे अधिक जीएलए कॉलेज में अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. इस कॉलेज में पांच पदों के लिए 32 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. अभ्यार्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी डॉ जयगोपालधर दुबे के समक्ष परचा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष के लिए छह, सचिव के लिए सात, उपसचिव के लिए छह व संयुक्त सचिव के लिए छह नामांकन हुए. अध्यक्ष पद के लिए अनुपम तिवारी, अभिषेक मिश्रा, धीरज शुक्ला, राजीव रंजन देव पांडेय, प्रदीप कुमार, राकेश तिवारी ने परचा दाखिल किया. पीजी विभाग में 12 नामांकन हुआ.
एआरओ डॉ मुकेश सहाय ने बताया कि अध्यक्ष के लिए चार, उपाध्यक्ष के दो , सचिव के लिए तीन , उपसचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए एक अभ्यार्थी ने परचा दाखिल किया है. जीएलए कॉलेज में नामांकन कार्य को संपन्न कराने में डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ एसके मिश्रा, डॉ विमल कुमार सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ श्रवण कुमार, लव कुमार सिंह, दिनेशचंद्र दुबे, डॉ कुमार वीरेंद्र, डॉ खुर्शीद आलम, कुर्तुल्लाह सक्रिय थे. जेएस कॉलेज में 29 नामांकन: छात्र संघ चुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पांच पदों के लिए 29 अभ्यार्थियो ने निर्वाची पदाधिकारी प्रो आरएन चौबे के समक्ष परचा दाखिल किया. इस कॉलेज मे नामांकन के लिए अभ्यार्थी देर से पहुंचे.
इसके कारण शाम पांच बजे तक नामांकन का कार्य हुआ. निर्वाची पदाधिकारी प्रो चौबे ने बताया किया कि शाम चार बजे से पहले जो प्रत्याशी पंक्ति में खडे थे, उन्हें टोकन दिया गया. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी. अध्यक्ष पद के सात, उपाध्याक्ष के पांच , सचिव के छह, उपसचिव के छह, संयुक्त सचिव के पांच अभ्यार्थियों ने परचा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों में मनोज कुमार अग्रवाल,रमेश रंजन, विकाश कुमार मेहता, मनीष कुमार तिवारी, कोमल धीरज, यशवंत कुमार , प्रिंस सिंह शामिल हैं.
नामांकन कार्य में प्रो एके सेठ, प्रो कमला प्रसाद सिंह, डॉ एसके पांडेय, डॉ एके पांडेय, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ मृत्यंजय कुमार, प्रो एजे खान, प्रधान सहायक ललीत कुमार सिंह सक्रिय थे. महिला कॉलेज में 20 छात्राओं ने परचा दाखिल किया : योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पांच पदों के लिए 20 अभ्यार्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी डॉ मोहिनी गुप्ता के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. सभी पदों के लिए चार-चार अभ्यार्थियों ने परचा दाखिल किया है.
अध्यक्ष पद पर सुमन कुमारी, रूपाली रानी, पूर्णिमा सिंह ने परचा दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद के लिए रेणु कुमारी, सुहाना शर्मा, आशा तिग्गा, सचिव पद के लिए पूनम कुमारी, स्नेहलता, मनिषा कुमारी, उपसचिव पद के लिए सरिता कुमारी, दीपा कुमारी, पुनीता कुमारी, संयुक्त सचिव पद के लिए स्नेहा कुमारी, बंसती टीडी, सीमा कुमारी ने परचा दाखिल किया. नामांकन कार्य संपन्न कराने में कॉलेज के डॉ मनोरमा सिंह, डॉ केसी झा, डॉ अंजु कुमारी, डॉ छाया चटर्जी, डॉ शोभा रानी, डॉ विजय प्रसाद सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें