मेदिनीनगर : लांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कई छात्र संगठन सक्रिय है. नामांकन दाखिल करने के पहले दिन मंगलवार को कई छात्र संगठनों ने विभिन्न पदों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. वाइजेकेएसएफ ने जीएलए कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, सचिव नितेश सिंह, उपसचिव मो आफताब आलम, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश सिंह, जेएस कॉलेज में अध्यक्ष प्रिंस सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव राहुल पांडेय, उपसचिव शिव शक्ति सिंह, संयुक्त सचिव विकास सिंह तथा योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में अध्यक्ष रूपांजी दुबे, उपाध्यक्ष रागिनी, सचिव रुपाली दुबे, उपसचिव दिपा कुमारी संयुक्त सचिव के पद के लिए सुहाना शर्मा के नाम की घेाषणा की गयी है.
संगठन के संयोजक राजन सिन्हा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में जो रूझान मिल रहा है उसके मुताबिक इस संगठन के प्रत्याशियों की जीत तय है. एआइएसएफ ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है. एआइएसएफ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि जीएलए कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए अनुपम तिवारी, उपाध्यक्ष मंदीप कुमार रविदास, सचिव निलेश कुमार दुबे चुनाव मैदान में है. 30 नवंबर को सभी प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करेंगे.
