35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएस कॉलेज में कोषांग गठित

मेदिनीनगर : छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए जेएस कॉलेज में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. प्रभारी प्राचार्य प्रो आरएन चौबे ने बताया किया कोर कमेटी में उनके अलावा डॉ एके पांडेय, प्रो एजे खान, डॉ एसके पांडेय, डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रो अजीत सेठ, प्रो एसएन सिंह, ललित कुमार सिंह, अजय […]

मेदिनीनगर : छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए जेएस कॉलेज में विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. प्रभारी प्राचार्य प्रो आरएन चौबे ने बताया किया कोर कमेटी में उनके अलावा डॉ एके पांडेय, प्रो एजे खान, डॉ एसके पांडेय, डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रो अजीत सेठ, प्रो एसएन सिंह, ललित कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, कार्मिक कोषांग में प्रो आरएन चौबे, डॉ एके पांडेय, डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रो एके सेठ, एलके सिंह, एके सिन्हा, के किशोर, भोजन कोषांग में डॉ मृत्युंजय कुमार, एलके सिंह, सुरेश राम, अमरजीत राम, बिरजू महतो, विनोद कुमार, के थापा, पंडाल, लाइट, बिजली व ध्वनि कोषांग प्रो एसएन सिंह, एलके सिंह, मो एम आलम, प्रो शशांक प्रिय, करमदेव मिस्री, प्रिटिंग कोषांग प्रो आरएन चौबे, प्रो बीएन राय, प्रो ऐजे खान,
अरविंद कुमार, रवि शंकर, सामग्री कोषांग प्रो के नाथ , प्रो एस प्रसाद, बीके सिंह, यु दुबे, एके सिन्हा, आसुतोश कुमार, प्रेस कोषांग डॉ एसके पांडेय, डॉ मनोज श्रीवास्तव, छात्र शिकायत कोषांग प्रो आरएन चौबे, डॉ केपी सिंह, डॉ एके पांडेय, डॉ बीएन राय, प्रो ऐजे खान, अमित कुमार सिंह, समन्वयक कोषांग डॉ एसके पांडेय, डॉ मनोज श्रीवास्तव, सशांक प्रिय, सुरक्षा व सफाई कोषांग डॉ एसके पांडेय, डॉ के नाथ, इंद्रजीत उरांव, किरण देवी, बिरजू महतो, करमदेव मिस्री, दीपक तिवारी शामिल है. प्रो चौबे ने बताया कि कॉलेज में 6111 छात्र है, जो मतदान करेंगे. इसके लिए परिचय पत्र लागू करने का काम किया जा रहा है. शुक्रवार को मतदाता सूची जारी कर दिया गया है. अगर किसी को इससे संबंधित कोई आपत्ति है, तो 26 नवंबर तीन बजे दिन तक शिकायत कोषांग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कॉलेज परिसर में आचार संहिता जारी कर दिया गया है.आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है कि नहीं इसकी देख रेख कमेटी करेंगी.
पीजी डिपार्टमेंट चुनाव के लिए तैयार : डॉ सिंह
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विवि के वानिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरपी सिंह ने बताया कि जेएस कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में पीजी के 622 विद्यार्थी है. मतदान के लिए अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शुक्रवार को मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. संबंधित शिकायत 26 नवंबर तीन बजे दिन तक शिकायत कोषांग में की जा सकती है.अगर नाम, कक्षा व रोल नंबर से संबंधित कोई विसंगति है तो इसका संशोधन कराने के लिए निर्धारित समय के अंदर आवेदन दिया जा सकता है.
अभाविप का चुनाव प्रचार जारी
मेदिनीनगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज, जनता शिवरात्रि कॉलेज, योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत चुनाव प्रचार किया गया.
न व्यक्तिवाद न जातिवाद अबकि चलेगा राष्ट्रवाद के नारे लगाते हुए परिषद के सदस्य कॉलेज के विद्यार्थियों से सचेत हो कर वोट देने की अपील की. नेताओं ने कहा कि जिन लोगों ने शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर शैक्षणिक माहौल को दूषित करने का काम किया है. उन्हें पहचान कर सबक सिखाने की जरूरत है. प्रदेश कमेटी के सदस्य अखिलेश, विभाग संयोजक धर्मेंद्र विश्वकर्मा, महिला कॉलेज की पूर्णिमा आदि ने छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रिंस पांडेय, चंदन दुबे, विनीत पांडेय, सतीश तिवारी, राजकिशोर सिंह, मनीष तिवारी, आनंद पांडेय, युवराज शुक्ला, राहुल पाठक, नेहा, राजीव रंजन देव पांडेय, पियुष आनंद, राकेश मिश्रा, रूपांजली, दीपा, बिट्टू, आकांक्षा सिंह, अर्चना, मनिषा, रितिक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
किल करप्शन -क्लिन कैंपस : आपसू
मेदिनीनगर. अपने केंद्रीय अध्यक्ष कमेलश पांडेय के नेतृत्व मेंकिल करप्शन -क्लिन कैंपस के नारे के साथ शुक्रवार को अखिल पलामू छात्र संघ ने चुनाव प्रचार मे पूरी ताकत झोंकी.
जनसंपर्क अभियान करते हुए आपसू सदस्यों ने विभिन्न कॉलेजों का दौरा किया. विभिन्न कोचिंग संस्थानो में भी जनसंपर्क अभियान चलाय गया. छत्तरपुर में बैठक की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2007 के चुनाव में विद्यार्थियों को अंधेरे में रख कर एक राष्ट्रीय संगठन विजय प्राप्त की थी. लेकिन विजयी होने के बाद वे छात्र हित को छोड़ कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विवि में नौकरी पाने का काम किया है. इस चुनाव में पुराना हिसाब चुकता किया जायेगा. अभिषेक मिश्रा व नीतीश मिश्रा के नेतृत्व में बरवाडीह के कॉलेजों में, काजू तिवारी व रंजीत शुक्ला के नेतृत्व में जीएलए कॉलेज में, सूरज अग्रवाल, अविनाश तिवारी व रवि कुमार के नेतृत्व में जेएस कॉलेज में , लक्ष्मी दुबे, प्रीति भारद्वाज, कंचन कुमारी, अंकिता दुबे व मनिषा गिरी के नेतृत्व में महिला कॉलेज में, यशराज गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, रौशन राज, राहुल दुबे, रिषु पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
एनएसयूआइ ने किया भूमिदाता का सम्मान
शुक्रवार को छात्र संघ के चुनाव के मद्देनजर एनएसयूआइ ने कई कार्यक्रम किये. जनता शिवरात्रि कॉलेज कमेटी द्वारा संस्थापक व भूमिदाता स्व परमेश्वरी दत्त झा के पुत्र झा श्रीधर झा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर चुनाव प्रभारी अभिषेक तिवारी व सह चुनाव प्रभारी मणिकांत सिंह के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों ने एनएसयूआइ की सदस्यता ली.
दोनों छात्र नेताओं ने जनसंपर्क के दौरान के कहा कि संपूर्ण पारदर्शिता अपनाते हुए एनएसयूआइ ने अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. एनएसयूआइ एक आंदोलन का परिणाम है, जो हमेशा से छात्र हित को केंद्र में रख कर लड़ाई लड़ते आया है. नेताद्वय ने कहा कि आज एमबीए, एमए, एम कॉम की पढ़ाई, बिजली , पानी की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था एनएसयूआइ के आंदोलन का परिणाम है. विभिन्न कॉलेजों में जिलाध्यक्ष सौरभ पांडेय, जिला महासचिव देवान शुक्ला, जेएस कॉलेज प्रभारी चंदन भुइयां, संरक्षक अंकित सिंह, अंकुर शुक्ल, रजत सिंह, मुन्ना खान, कमल शुक्ला, काजु पासवान, चुनमुन, विकास, विमल राम , डब्ल्यू शुक्ला मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें