17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व : नहाय खाय आज, घाटों की साफ-सफाई शुरू

छठवर्तियों की सुविधा के लिए घाट की सफाई व चहारदीवारी का रंगरोगन जोरों पर हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. चार दिवसीय इस महा पवित्र पर्व शुक्रवार को नहाय खाय प्रक्रिया से शुरू की जायेगी. छठ पर्व के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई व रंग-रोगन शुरू कर […]

छठवर्तियों की सुविधा के लिए घाट की सफाई व चहारदीवारी का रंगरोगन जोरों पर
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. चार दिवसीय इस महा पवित्र पर्व शुक्रवार को नहाय खाय प्रक्रिया से शुरू की जायेगी. छठ पर्व के लिए छठ घाटों की साफ-सफाई व रंग-रोगन शुरू कर दी गयी है. शहर के जेपी चौक स्थित छठपोखरा घाट में छठवर्तियों की सुविधा के लिए घाट की सफाई व चहारदीवारी का रंगरोगन कार्य जोरों पर है. सफाई कर्मियों दिन रात जुटे हैं. इसकी निगरानी में नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी आदि कर रहे हैं.
इसके अलावा शहर के ब्लॉक रोड स्थित पंच मंदिर सरोवर पार्क में भी छठ समिति के लोग सक्रिय है. घाट पर रोशनी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी. इसके लिए समिति के विनय कुमार सिंह यादव,अरविंद कुमार सिंह, विश्वनाथ लाल, लखनदेव सिंह, निरंजन प्रसाद, संजय कमार विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, रविकांत सिंह, मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी चितरंजन प्रसाद, विरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ राजीव रंजन, सुरेंद्र, लोहा सिंह, विक्रमा सिंह, रामजनम सिंह, विजय यादव, हरिचरण, सुशील पांडेय, प्रदीप, राजू, राजेश, अशोक आदि सक्रिय है.
वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 के दिनेश चौक जमुहारी माई मंदिर स्थित छठ घाट पर विशेष मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए वार्ड पार्षद अजय प्रसाद गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, अर्जुन, सरयू चौधरी, मुकेश पटेल आदि सक्रियता से जुटे हैं. इसके अलावा सोन नदी के देवरी, बुधुआ, दंगवार, घोडबंधा, नदियाआइन आदि गांवों के सोन नदी तट पर छठ घाट की सफाई कार्य जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें