विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 20 का भलुवानी खुर्द गांव सड़क नहीं रहने के कारण बाकि जगहों से कटा रहता था. ग्रामीणों ने संसद, विधायक व सरकारी अधिकारियों से सड़क बनवाने की कई बार गुहार लगायी.
लेकिन ग्रामीणों का किसी भी ने नहीं सुना. थक हार कर ग्रामीण वार्ड पार्षद से आर्थिक मदद मांगी पार्षद देवनाथ यादव ने ग्रामीणों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया. गुरुवार को देवनाथ यादव ने जेसीबी मशीन लगाकर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया. ग्रामीणों ने भी पार्षद का भरपूर साथ दिया.
सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अपना श्रमदान किया और देखते ही देखते 12 घंटे में कच्ची सड़क बन कर तैयार हो गयी. यह सड़क अब गांव को मुख्य पथ से जोड़ दिया. अब यहां के ग्रामीणों को प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. श्रमदान करनेवालों में कौशल बक्सराय, राकेश यादव, विष्णुदेव यादव, प्रमोद यादव, भोला राम, बलि यादव, सुरेश राम सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.
