Advertisement
आकर्षक होगी गंगा महाआरती
मेदिनीनगर : छठ महापर्व को लेकर कोयल नदी के बाद श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ अमानत नदी के तट पर होती है. पलामू के प्रमुख छठ घाटों में अमानत नदी के छठ घाट का विशेष महत्व है. पिछले कई वर्षों से छठ के मौके पर लायंस क्लब द्वारा अमानत नदी तट पर गंगा महाआरती का […]
मेदिनीनगर : छठ महापर्व को लेकर कोयल नदी के बाद श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ अमानत नदी के तट पर होती है. पलामू के प्रमुख छठ घाटों में अमानत नदी के छठ घाट का विशेष महत्व है. पिछले कई वर्षों से छठ के मौके पर लायंस क्लब द्वारा अमानत नदी तट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस बार भी क्लब द्वारा महागंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. लोक संस्कृति के अनुरूप इस घाट पर छठ के दिन भजन -कीर्तन भी होगा. इस घाट की सफाई के लिए बुधवार को सर्जेंट मेजर समीर कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने घाट की सफाई की.
घाट पर गाड़ी की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था के साथ -साथ छठव्रतियों की मदद के लिए भी पुलिस के जवान तत्पर रहते हैं. सर्जेंट मेजर समीर कुमार महतो ने बताया कि लायंस क्लब, डालटनगंज द्वारा इस घाट पर छठव्रतियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इस घाट पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
उल्लेखनीय है कि लगातार कई साल तक सुखाड़ पड़ने के बाद यह पहला मौका है, जब नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी है. इसलिए छठ के दौरान कोई दुर्घटना न घटे, इसके लिए कुशल तैराक की भी व्यवस्था की गयी है. स्वयंसेवकों का दल भी सक्रिय रहेगा. क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह डिंपल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्लब द्वारा छठव्रतियों की सुविधा के लिए कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement