हुसैनाबाद : हुसैनाबाद पटेल विचार मंच के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 141वीं जयंती मनायी गयी. समारोह के पूर्व पटेल चौक स्थित पटेल जी के आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एडीएम अरविंद कुमार चौधरी व संचालन गौतम पटेल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि पटेल जी को भारत के राजनीति में कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी किसी के आगे झुकने का काम नहीं किया. आज देश में जो स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस स्थिति में पटेल जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है.
किसी भी महापुरुषों की जयंती तभी सकार हो सकती है, जब तक हमलोग उनके बताये हुए मार्गों पर चले. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शीघ्र ही पटेल द्वार, दुर्गा मंडप के उपरे तल्ला पर भवन निर्माण, दो केवीए का ट्रासंफारमर व एक चापानल लगाया जायेगा. मौके पर नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, डीएसपी मनोज कुमार महतो, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अग्रवाल, पूर्व नपं अध्यक्ष उषा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.