Advertisement
50 करोड़ से अधिक का कारोबार
मेदिनीनगर : पलामू में धनतेरस का बाजार गुलजार रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक धनतेरस में पलामू में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. ऑटोमोबाइल सेक्टर, जेवर व्यवसाय में उछाल रहा. बाजार में पर्व को लेकर लगभग सभी दुकानों में भीड़ लगी रही. दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक की बिक्री […]
मेदिनीनगर : पलामू में धनतेरस का बाजार गुलजार रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक धनतेरस में पलामू में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. ऑटोमोबाइल सेक्टर, जेवर व्यवसाय में उछाल रहा.
बाजार में पर्व को लेकर लगभग सभी दुकानों में भीड़ लगी रही. दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक की बिक्री हुई. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कारोबार में काफी उछाल रहा. कारण यह बताया गया कि लगातार तीन वर्ष के सुखाड़ के बाद इस वर्ष खेती बारी अच्छी हुई है.
इसलिए शहर से लेकर गांव तक में उल्लास का माहौल है. धनतेरस के दिन विभिन्न वाहनों के शो-रूम में मेला सा दृश्य था. स्थिति यह थी कि किसी तरह मुहूर्त में गाड़ी लेने की होड़ थी. गाड़ी लेने के बाद पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ लगी रही. शहर के पहले ज्वेलरी मॉल थाना रोड में स्थित सोना महल में ग्राहकों की भीड़ लगी. कारोबार काफी अच्छा रहा. इस मॉल द्वारा धनतेरस के मौके पर 10 हजार के खरीदारी पर निश्चित उपहार की घोषण की गयी थी. इसके अलावा बंपर लक्की ड्रा भी आयोजन किया गया था.
संतोष सर्राफ ने बताया कि धनतेरस के दिन उम्मीद के अनुरूप ग्राहक मॉल में आये. इसके अलावा अन्य दुकानों में भी भीड़ लगी रही. जानकार के मुताबिक पलामू में जेवर के कारोबार डेढ़ से दो करोड़ का रहा है. जेवर व्यवसायी ब्रजेश कुमार सोनी के अनुसार पहले की अपेक्षा बाजार में उछाल रहा. इस बार का व्यवसाय काफी बेहतर रहा. दो पहिया वाहनों में यामहा, हीरो, टीभीएस, बाजाज आदि शो-रूम में भीड़ रही.
भीड़ से बचने के लिए काफी संख्या में ग्राहकों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी. जेपीएस ऑटोमोबाइल्स यामहा शो-रूम के अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने बताया कि शो-रूम खुलने के पहले दिन लगभग 35 बुकिंग थी. धनतेरस के दिन 25 से वाहन बिके, हीरो शो-रूम में भी भीड थी. यहां 100 से 150 वाहनों की बिक्री हुई है. जानकार के मुताबिक दो पहिया वाहन के व्यवसाय पांच से 10 करोड के बीच का रहा है. इस तरह चार पहिया वाहनों को भी लोगो ने खरीदा है आनंद मोटर्स में खरीददारी पर उपहार की योजना थी.
यहां भी ग्राहकों ने पूर्व से ही बुकिंग करा ली थी. जानकारों के मुताबिक चार पहिया वाहन का व्यवसाय 10 से 20 करोड़ के बीच का रहा है. इसी तरह ट्रैक्टर , टेंपो आदि का व्यवसाय पांच से सात करोड़ अधिक का रहा है. कुल मिला कर यह अनुमान लगाया जा रहा है इस बार का कारोबार 50 करोड़ से अधिक का रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement