Advertisement
पोखराहा में तीन घंटे जाम रही सड़क
मेदिनीनगर : गुरुवार को मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पोखराहा खुर्द गांव में करीब तीन घंटे तक जाम रहा. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 11.45 बजे जीजीपीएस स्कूल बस के धक्के से दो भैंस की मौत हो गयी थी. पोखराहा खुर्द गांव के ही राजकुमार सिंह व सोहन पासवान का भैंस था. यह घटना पोखराहा खुर्द स्थित […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पोखराहा खुर्द गांव में करीब तीन घंटे तक जाम रहा. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 11.45 बजे जीजीपीएस स्कूल बस के धक्के से दो भैंस की मौत हो गयी थी. पोखराहा खुर्द गांव के ही राजकुमार सिंह व सोहन पासवान का भैंस था. यह घटना पोखराहा खुर्द स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया.
इसकी जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी राणा जंगबहादूर सिंह, समाजसेवी अजीत मेहता जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को जाम हटाने की सलाह दी. लेकिन ग्रामीण मुआवजा के लिए अड़े हुए थे. विद्यालय प्रबंधन ने 30 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिया गया. इसके बाद करीब 2.45 बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम करने वालों में भुक्तभोगी राजकुमार सिंह, सोहन पासवान, भोला पासवान, अरविंद पासवान, राजू सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement