Advertisement
महागौरी नमोस्तुते
मेदिनीनगर : पलामू में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. शहर से लेकर गांव तक पूजा क्लबों ने पूजा पंडाल का निर्माण कराया है और महासप्तमी पर शनिवार को मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गयी. श्रद्धालुओं ने […]
मेदिनीनगर : पलामू में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. शहर से लेकर गांव तक पूजा क्लबों ने पूजा पंडाल का निर्माण कराया है और महासप्तमी पर शनिवार को मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गयी. श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की. रविवार को महाअष्टमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. पूजा पंडालों में सुबह पांच बजे से महाअष्टमी का पूजन शुरू हुआ.
पूजा के बाद दुर्गा पाठ, पुष्पांजलि व आरती हुई. इस अनुष्ठान में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. शाम 5.37 बजे से सभी पूजा पंडालों में संधि पूजा शुरू हुई. दीपदान, बलिदान, पुष्पांजलि व आरती संपन्न हुआ. इसके बाद श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर मां का दर्शन किया. शहरी क्षेत्र में देर रात तक लोग पूजा पंडालों में भ्रमण कर मां का दर्शन किया. सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने सभी पूजा पंडालों के पास सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की है.
सुरक्षा बलों के तैनाती के साथ-साथ पूजा कमेटी के पांच-पांच स्वयंसेवकों को शांति व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा पुलिस गश्ती दल भ्रमण कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने में सक्रिय दिखी. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में तीन दर्जन से अधिक पूजा पंडाल बनाये गये हैं. हालांकि सुबह से ही पलामू में बारिश हो रही थी, दोपहर के बाद मौसम साफ हुआ. बारिश में भी परेशानी को झेलते हुए पूजा समिति के लोग सफल बनाने के लिए सक्रिय दिखे. वेद मंत्रोच्चार और भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. पूजा समिति ने पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया है. वहीं श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने छहमुहान को सजाया है.
फ्लैग मार्च
दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर रविवार की शाम मेदिनीनगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने किया. फ्लैग मार्च शहर थाना से निकला, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे, लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है. फ्लैग मार्च शहर थाना से निकल कर हॉस्पिटल चौक, सतार सेठ चौक होते हुए जिला स्कूल चौक, बेलवाटिका, स्टेशन रोड, छहमुहान होते हुए पुन: शहर थाना पहुंचा. मौके पर शहर थान प्रभारी संजय कुमार मालवीय, पीसीआर प्रभारी प्रधान, सार्जेंट अजीत कुमार चौबे, टीओपी प्रभारी उपेंद्र राय, टाइगर मोबाइल के सभी जवान सहित अन्य जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement