15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण की टीम ने किया सुदना मवि का निरीक्षण

बिना सूचना के हेडमास्टर गायब पाये गये, उपस्थिति पंजी भी गायब थी बच्चों से जानकारी ली गयी मेदिनीनगर : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण के अध्यक्ष आरती कुजूर ने टीम के साथ सुदना मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बारे में पूछा. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका ने जानकारी दी कि कहीं गये हैं, […]

बिना सूचना के हेडमास्टर गायब पाये गये, उपस्थिति पंजी भी गायब थी
बच्चों से जानकारी ली गयी
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण के अध्यक्ष आरती कुजूर ने टीम के साथ सुदना मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बारे में पूछा. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका ने जानकारी दी कि कहीं गये हैं, 10 मिनट मे आने के लिए बोल कर गये है. श्रीमती कुजूर ने उपस्थिति पंजी मांगी. शिक्षकों द्वारा उपस्थिति पंजी खोजने के बाद भी नहीं मिला. विद्यालय में शिक्षिका पूनम दयाल, माया सिन्हा, स्नेह मेरी , कुसुम कुमारी, प्रभा कुमारी मौजूद थी. शिक्षक अशोक कुमार भी गायब थे. टीम 25 मिनट तक बच्चों व शिक्षकों से पूछताछ करती रही, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिपूसुदन महतो नहीं आये. उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं है. उन्होंने विद्यालय के कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जतायी. विद्यालय में मात्र 35 बच्चे उपस्थित थे.
उस समय 11 बज रहा था. अध्यक्ष श्रीमती कुजूर ने बच्चों से पूछा कि टीफिन कब होता है. बच्चों ने बताया कि 10.30 बजे होता है और क्लास 11 बजे से पुन: शुरू होता है. उन्होंने कहा कि क्लास के लिए घंटी क्यों नही लगायी गयी. उन्होंने बच्चों से मध्याह्न भोजन के मीनू के बारे में जानकारी ली.
कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता व व्यवस्था में सुधार को लेकर कई प्रयास कर रहे है, लेकिन विद्यालयों में सुधार के दिशा में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया. कहा कि पढ़ाई के साथ सफाई, खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को आगे ले जाने का प्रयास करें. मौके पर संरक्षण के सदस्य गुपेन साव, अमित तिवारी सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें