Advertisement
बिजली कामगार यूनियन की हड़ताल अाज हो जायेगी खत्म
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की सांकेतिक हड़ताल शुक्रवार की सुबह छह बजे समाप्त हो जायेगी. यूनियन ने कहा है कि यदि अगली बार हड़ताल की नौबत आती है, तो यूनियन सांकेतिक नहीं, बल्कि उग्र हड़ताल करेगी. उस हड़ताल में पूरे झारखंड में ब्लैक आउट के साथ-साथ रेल, कोयला आदि कार्यों को भी […]
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की सांकेतिक हड़ताल शुक्रवार की सुबह छह बजे समाप्त हो जायेगी. यूनियन ने कहा है कि यदि अगली बार हड़ताल की नौबत आती है, तो यूनियन सांकेतिक नहीं, बल्कि उग्र हड़ताल करेगी. उस हड़ताल में पूरे झारखंड में ब्लैक आउट के साथ-साथ रेल, कोयला आदि कार्यों को भी ठप कराया जायेगा. सांकेतिक हड़ताल को लेकर यूनियन के पलामू इकाई ने मेदिनीनगर के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया
धरना में बैठे कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. धरना स्थल पर आयोजित सभा में यूनियन प्रतिनिधि कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारी पूरी चट्टानी एकता के साथ सांकेतिक हड़ताल पर डटे रहे. संघ के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रबंधन कॉरपोरेट घरानों के समर्थन में है. प्रबंधन चाहता है कि मजदूर मरते रहे और कुरसी पर बैठे लोग एसी में बैठक एमओयू करते रहे. फ्रेंचाइजी के मुद्दे पर प्रबंधन टाटा और अंबानी के साथ है, जबकि यूनियन ने इसकी आड़ में चल रहे घालमेल को कई बार उठाया है. इसके बाद भी यूनियन को न तो प्रबंधन ने कभी सराहा है और न ही सरकार की ओर से ही कोई बात कही गयी है. इससे यह पता चलता है कि यह गंठजोड़ मजबूत हो रहा है.
धरना में ओमप्रकाश लाल, प्रकाश मोहन सिंह, रामनिवास, सत्यनारायण, सुखलाल, वीरेंद्र, महेश, राजकुमार, विनय मिश्रा, अरविंद, कृष्णा, रविशंकर, प्रमोद तिवारी, निरंजन दुबे, जनेश्वर मेहता, राजू गंझू, राजेश सहित कई लोग मौजूद थे. बताया गया कि कर्मियों ने महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से मिलकर स्थानीय प्रोन्नति, एमएसीपी जैसे मुद्दों पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की व कार्यपालक अभियंता केके पासवान द्वारा अप्रशिक्षित लोगों से बिजली के कार्य लेने पर रोष जताया गया. कहा गया कि इससे दुर्घटना होने की संभावना प्रबल हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement