मेदिनीनगर : भाजपा के युवा नेता श्री दिलीप सिंह नामधारी ने देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी प्रेरित स्टैचू ऑफ यूनिटी के अंतर्गत लौह संग्रह अभियान को लेकर चैनपुर एवं भंडरिया के कई पंचायत का दौरा कर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा निर्माण के लौह संग्रह किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सबसे बड़ी रोड़ा बनी हुई है.
आज आजादी के 66 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी देश पूर्ण विकसित देश की श्रेणी में नहीं आ पाया है, जबकि कांग्रेस चुनाव में धर्म, जातिवाद व सांप्रदायिकता को हथियार बना कर अधिक समय तक सत्ता पर काबिज रही है. उन्होंने कहा कि जबतक देश में एकता व समरूपता नहीं होगा, देश के पहिया में गति नहीं आयेगी.श्री नामधारी ने लोगों को आग्रह किया कि देश के नवनिर्माण के लिए देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. इस मौके पर जगनारायण पांडये, मुन्ना शुक्ला, मुक्तेश्वर पांडेय, ओमप्रकाश, विनोद केसरी, बबलू सिन्हा, बबलू तिवारी, चंदन पाल सिंह आदि उपस्थित थे.