Advertisement
डाढ़ा पंचायत में पहली बार लगा जनता दरबार
बारियातू : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को डाढ़ा पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया. लोगों की समस्या सुनने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ महेंद्र प्रताप सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम, अंचल निरीक्षक फेबियानुस टोप्पो, मनरेगा बीपीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, मनरेगा जेइ मुनेश्वर उरांव, […]
बारियातू : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को डाढ़ा पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया. लोगों की समस्या सुनने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ महेंद्र प्रताप सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम, अंचल निरीक्षक फेबियानुस टोप्पो, मनरेगा बीपीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, मनरेगा जेइ मुनेश्वर उरांव, प्रमुख महावीर उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष लव कुमार सिंह, डाढ़ा पंसस आनंद राज, प्रमीला देवी व मुखिया पहलो देवी मौजूद थे. जनता दरबार में दूर-दराज से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्या रखी.
जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग से संबधित 145, वृद्धावस्था पेंशन के 48, इंदिरा आवास के 58, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 12 तथा विभिन्न समस्या के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए. प्रखंड में यह पहला मौका है जब डाढ़ा पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर प्रखंड कर्मी, डाढ़ा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement