मेदिनीनगर : पडवा थाना क्षेत्र के कठोतिया के मुरकटवा टोला के कुलदीप कुमार की मेहता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी है. जानकारी के अनुसार कुलदीप मेहता अपनी पत्नी सुचीता देवी के साथ शनिवार को अपना ससुराल तरहसी थाना क्षेत्र नौवगढ़ गया था. रविवार की शाम मृतक के ससुर भूखन महतो ने मृतक के भाई रवींद्र मेहता के पास फोन कर कुलदीप का तबीयत खराब है, उसको लेकर सदर अस्पताल आये हैं. रवींद्र जब अस्पताल आया, तो देखा कि उसका भाई मृत पड़ा है. उसके भाई के ससुर भी भाग गये है.
रवींद्र मेहता का आरोप है कि उसकी भाई की हत्या ससुराल वालों ने की है. इस मामले में रवींद्र ने अपने भाई के ससुर भूखन महतो, साला अशोक मेहता, पत्नी सुचीता देवी व एक अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर डॉ बीके सिंह, डॉ राजेश कुमार व डॉ गौरव विशाल द्वारा किया गया. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
