Advertisement
तीन महीने में कार्यशैली सुधारें, नहीं तो कार्रवाई
मेदिनीनगर : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के राज्य शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि सरकार ने जो निर्देश दिया है, वह विद्यालयों तक नहीं पहुंच पाता है. अधिकारी निर्देश को निर्धारित समय के साथ विद्यालयों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सरकार डेढ़ वर्ष में गुणवत्ता शिक्षा के लिए कई योजनाएं […]
मेदिनीनगर : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के राज्य शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि सरकार ने जो निर्देश दिया है, वह विद्यालयों तक नहीं पहुंच पाता है. अधिकारी निर्देश को निर्धारित समय के साथ विद्यालयों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सरकार डेढ़ वर्ष में गुणवत्ता शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलायी है. सही तरीके से उसका क्रियावन्यन हो. इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. तीन माह में अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करेंगे, तो कार्रवाई होगी. समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के साथ गुणवत्ता शिक्षा बच्चों को देने के दिशा में बेहतर प्रयास करें,ताकि सरकार का प्रयास सफल हो सके.
श्रीमती पटनायक मेदिनीनगर के बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही है. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी अमित कुमार ने की. मौके पर शिक्षा परियोजना के निदेशक मुकेश कुमार, शिक्षा विभाग के उप सचिव सीके सिंह मौजूद थे. शिक्षा सचिव श्रीमती पटनायक ने कहा कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो. पठन-पाठन में बेहतर सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्ता शिक्षा को लेकर कई योजनाएं चलायी है. सचिव ने कहा कि प्रयास, बुनियाद, बुनियाद पल्स, छात्र छात्राओं की उपस्थिति, सीसीइ, आकर्षक, प्रार्थना सभा विद्यालय में लागू करने पर जोर दिया. कहा कि सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन सही समय पर होना चाहिए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत कर आगे बढ़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने में सभी का सहयोग लें. इस मौके पर क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक रामयतन राम, पलामू डीइओ मीना राय, गढवा डीइओ बालेश्वर साहनी, लातेहार के निरजा कुजूर, पलामू डीएसइ अरविंद कुमार, गढवा डीएसइ ब्रजमोहन कुमार, पलामू एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ चंद्रदीप राम, एसआरपी राजीव रंजन पांडेय, व्यास राम चौरसिया, सुनिल कुमार, मनोज द्विवेदी, लेखा पदाधिकारी विवेक कुमार, सीआरपी, बीआरपी, कस्तूरबा के वार्डन सहित 465 कर्मी मौजूद थे.
मैट्रिक पास पारा शिक्षक हटाये जायेंगे : श्रीमती पटनायक ने कहा कि पारा शिक्षक मैट्रिक पास हैं, तो उन्हें हटाया जायेगा. कम से कम इंटर होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले अभियान विद्यालय का समायोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों द्वारा फरजी विद्यालय चलाने पर कार्रवाई होगी. साथ ही मानदेय के रूप में ली गयी राशि की वसूली की जायेगी. उन्होंने कहा कि कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिल रही है.
विद्यार्थियों के खाते की आधार से सीडिंग करे : सचिव ने कहा कि सभी विद्यालय के बच्चों को 15 सितंबर तक बैंक खाता से आधार संख्या के साथ सिडिंग करें. उन्होंने कहा कि बच्चों की जितनी संख्या दी गयी थी. उससे मेल नहीं होता, तो फरजी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
15 सितंबर तक विद्यालय में अंडरवायरिंग का काम पूरा करें : शिक्षा सचिव ने कहा कि 15 सितंबर तक विषलय में बिजली का अंडर वायरिंग का कार्य पूरा करें. उन्होंने निर्देश दिया है कि बीआरजी को राशि भेजी गयी, वह तीन दिन के अंदर विद्यालय प्रबंधन समिति को भेज दें. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली विभाग को सरकार ने निर्देश दिया है.
ड्रॉपआउट बच्चों की सही सूची उपलब्ध करायें : सचिव ने कहा कि स्कूल से बाहर बच्चों की सही सूची उपलब्ध करायें, ताकि उन्हें शिक्षा दी जा सके. सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही हो, इस दिशा में सरकार का प्रयास हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement