37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

213 बूथ के लिए 852 चुनाव कर्मी आज होंगे जीएल कॉलेज से रवाना

शेष 1257 बूथ के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा.

मेदिनीनगर. 13 मई को होनेवाले मतदान को लेकर 213 बूथों के लिए शनिवार को मतदान कर्मियों को जीएलए कॉलेज से रवाना किया जायेगा. डालटनगंज विस के 47, विश्रामपुर विस के 12, छतरपुर विस के 97 व हुसैनाबाद विस के 57 बूथ के लिए 852 मतदान कर्मियों को शनिवार की सुबह वाहन से भेजा जायेगा. शेष 1257 बूथ के लिए रविवार को पोलिंग पार्टी को जीएलए कॉलेज से रवाना किया जायेगा. इधर, फैसिलिटेशन सेंटर पर पलामू प्रमंडल आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सेंटर पर गुरुवार तक 7527 मतदाता में से 4510 मतदान कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार डालटनगंज विस के 2500 मतदान कर्मियों में से 1500, विश्रामपुर विस अंतर्गत 1300 मतदान कर्मियों में से 700, छतरपुर विस के 1550 कर्मियों में से 900, हुसैनाबाद विस के 1700 कर्मियों में से 1100, गढ़वा विस के 283 कर्मियों में से 180, भवनाथपुर विस के 194 कर्मियों में से 130 कर्मी वोटिंग कर चुके हैं. इसके पूर्व हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल व पुलिस लाइन में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया था. अभी समाहरणालय स्थित ए ब्लॉक में फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान से जुड़े कर्मियों द्वारा वोट किया जा रहा है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि फैसिलिटेशन सेंटर पर वोट देने वालों की भीड़ है. तीन बूथों पर होगा वायरलेस का उपयोग पलामू लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथ को चिह्नित किया गया है, जहां पर मोबाइल काम नहीं करता है. साथ ही कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती है. हुसैनाबाद, डालटनगंज व छतरपुर विस के एक-एक बूथ पर वायरलेस सेट का उपयोग किया जायेगा. ताकि चुनाव सही ढंग से कराया जा सके. इन तीन बूथों पर रनर भी रखा जायेगा. जो जरूरत पड़ने पर अविलंब बूथ पर सूचना दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें