Advertisement
लक्ष्य को चुनौती मानें
मेदिनीनगर : लामू जिला साक्षरता समिति ने जिला स्कूल के प्रशाल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रेरक महासम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अनवर ने सम्मेलन का उदघाटन किया. समिति के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया. कहा कि 21 अगस्त को पूरे राज्य में आकलन परीक्षा का […]
मेदिनीनगर : लामू जिला साक्षरता समिति ने जिला स्कूल के प्रशाल में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह प्रेरक महासम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अनवर ने सम्मेलन का उदघाटन किया. समिति के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया.
कहा कि 21 अगस्त को पूरे राज्य में आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस वर्ष पूरे जिले में एक लाख नव साक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के अलावा पंचायत स्तर के प्रेरक सक्रिय होकर काम करें. मुख्य अतिथि श्री अनवर ने कहा कि आकलन परीक्षा के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हर हाल में हासिल करना है.
लक्ष्य को बोझ नहीं बल्कि चुनौती के रूप में बीपीएम व प्रेरकों को लेना होगा. सबसे अधिक जिम्मेवारी पंचायतों में काम कर रहे प्रेरकों की है. प्रेरक अपने जिम्मेवारी को समझते हुए इस काम को पूरा करने में अपनी सक्रियता दिखायें. उन्होंने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य डीपीएम व प्रेरकों को माटिवेट करना है. मार्च 2017 तक प्रत्येक प्रखंड के तीन–तीन पंचायतों को पूर्ण साक्षर बनाना है. इसके बाद जिले के सबसे कम पंचायत वाले प्रखंड का चयन कर इसे पूर्ण साक्षर बनाने की दिशा में अभियान चला कर काम किया जायेगा. कार्यशाला में महिला समाख्या राज्य संसाधन केन्द्र के निदेशक अतीत जैदी, समन्वयक रिक्सोना लकड़ा आदि ने भी प्रेरकों को लक्ष्य हासिल करने के लिये प्रेरित किया.
कार्यक्रम में अतिथियों ने पोस्टर का विमोचन किया. सम्मेलन में बीपीएम गोपाल प्रसाद सिंह, अनिता मिश्रा, रंजय कुमार, शशिभूषण गिरी, सूर्यनाथ पांडेय, केदाननाथ सिंह, शशिकला कुमारी, विनय कुमार, सुलेमान अंसारी, रामराज सिंह, अजय कुमार, प्रमोद सिंह, संजय कुमार सिंह अन्य ने प्रेरकों को उत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन बीपीएम रामानुग्रह सिंह ने किया.
प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित : 21 अगस्त को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित आकलन परीक्षा के लिए पलामू जिला का लक्ष्य एक लाख निर्धारित है. साक्षरता समिति के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले के लक्ष्य को प्रखंडों में बांट दिया गया है.
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सबसे अधिक छतरपुर को 14400, विश्रामपुर 10100, चैनपुर 10825, हुसैनाबाद 8100, पाटन 10296, पांकी 8723, मनातू 7504, हरिहरगंज 7297, हैदरनगर 6455, लेस्लीगंज 4862, पांडू 5158, सतबरवा 3575, डालटनगंज 2705 हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement