Advertisement
हरियाली से ही आयेगी खुशहाली : कन्हैया सिन्हा
मेदिनीनरग : पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पौधरोपण अभियान को 47 वां वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को अभियान एसपी कन्हैया प्रसाद सिंह व डीएसपी हीरालाल रवि के आवास परिसर में पौधरोपण किया. पर्यावरण श्री जायसवाल में पौधरोपण से पूर्व सभी लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्र की शपथ दिलायी. मौके पर अभियान […]
मेदिनीनरग : पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पौधरोपण अभियान को 47 वां वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को अभियान एसपी कन्हैया प्रसाद सिंह व डीएसपी हीरालाल रवि के आवास परिसर में पौधरोपण किया. पर्यावरण श्री जायसवाल में पौधरोपण से पूर्व सभी लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्र की शपथ दिलायी. मौके पर अभियान एसपी कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना व उसे बचाने की संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब तक हरियाली नहीं आयेगी, तब तक खुशहाली नहीं आ सकती है.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर कौशल किशोर जायसवाल द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है. अन्य लोगों की भी आगे आने की जरूरत है. डीएसपी श्री हीरालाल रवि ने कहा कि वन कटने से कई समस्या उत्पन्न हो गयी है. मानव के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है. इस संकट से बचने का एक मात्र उपाय है. पौधा लगाना और उसे बचाना है. पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि पूरे विश्व में प्रदूषण की आग लगी है. उसे पानी से नहीं बल्कि शुद्ध हवा से बुझेगी
शुद्ध हवा बनाने का कोई उद्योग नहीं है. शुद्ध हवा पेड़-पौधे से ही मिलेगी. कविता प्रिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगा कर अपने बच्चों की तरह उसकी देख रेख करना चाहिए, तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है. इस मौके पर राजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार रजक, धर्मेंद्र कुमार पाल, रविंद्र कुमार पासवान, अभिनंदन सिंह, चुनचुन राम, साकेत कुमार सिंह, सरजुन पासवान, छोटे लाल, संतोष प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement