मेदिनीनगर : सुभाषचंद्र बोस की 117वीं जयंती के अवसर पर रांची रोड रेडमा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष श्याम बाबू ने की.
मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुनीत कार्य किया है. ऐसे मौके पर इस तरह का आयोजन करना सराहनीय कदम है.
उन्होंने नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. युवा मोरचा जिलाध्यक्ष श्याम बाबू ने कहा कि देश व समाज के लिए युवा मोरचा के कार्यकर्ता सक्रियता के कार्य करते रहे हैं.
आगे भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा. 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.मौके पर किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह, मंडल अध्यक्ष साधु मांझी, महामंत्री प्रियरंजन शर्मा, सुशील शुक्ला, जिला मंत्री अखिलेश मेहता, उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, शीतल सिंह, जितेंद्र, आशुतोष सोनी, निरंजन, शैलेश सिंह, घनश्याम ठाकुर, प्रदीप सिंह, विकास निराला, रुपेश कुमार, राजकुमार, हरिश कुमार आदि उपस्थित थे.