Advertisement
पेड़ पौधों से सीख लेने की जरूरत : उपायुक्त
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे न सिर्फ पर्यावरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे जीवन में बहुत कुछ सीखा जा सकता है. पेड़-पौधे लेते कम हैं और देते ज्यादा हैं. कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है जब वैसे कोई जगह पर पौधा लगा होता है, जहां उसे […]
मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे न सिर्फ पर्यावरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे जीवन में बहुत कुछ सीखा जा सकता है. पेड़-पौधे लेते कम हैं और देते ज्यादा हैं. कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है जब वैसे कोई जगह पर पौधा लगा होता है, जहां उसे बढ़ने की राह नहीं होती, लेकिन तमाम अवरोधों को दूर कर पौधा पेड़ का रूप ले लेती है. इससे यह भी प्रेरणा मिलती है, चाहे जो भी परिस्थिति हो, उसमें अपना स्थान बनाना चाहिए और समाज और राष्ट्र के प्रति जो दायित्व है, उसे भी निभाना है.
क्योंकि समाज से सिर्फ लेना ही नहीं बल्कि समाज को देना भी है. उपायुक्त श्री कुमार बुधवार को संत मरियम आवासीय विद्यालय में आयोजित पौधा वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर विद्यालय द्वारा 500 विद्यार्थियों के बीच पौधा का वितरण किया.विद्यार्थी अपने घर जाकर उस पौधे को लगायेंगे. विद्यालय ने ईद व रथयात्रा के अवसर पर यह आयोजन किया था.
उपायुक्त श्री कुमार ने बच्चों के बीच पौधे का वितरण किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने की. मौके पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बरसात के मौसम में सरकारी स्कूलों में पौधरोपण का कार्य अभियान के रूप में लिया गया है.
लेकिन सिर्फ सरकारी प्रयास से ही अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी. इस तरह के आयोजन की सफलता के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. इस दिशा में संत मरियम आवासीय विद्यालय ने आगे आकर पहल की है और बच्चों के बीच पौधा वितरण किया है, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ताउम्र साथ निभाते हैं.
प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ सभी को मिलता है. डीसी श्री कुमार ने विद्यार्थियों से अपील की कि वह हरियाली के प्रति प्रेम रखे, पेड़-पौधों के प्रति अपनापन का भाव रखते हुए उनकी सुरक्षा के प्रति भी गंभीर रहें. विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने का जिम्मेवारी सबके उपर है. विद्यार्थी सिर्फ पढाई के प्रति ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जो दायित्व है, उसके प्रति भी गंभीर रहें, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन निरंतर प्रयास करता है.
उन्होंने कहा कि सरकार के हरियाली कार्यक्रम को बढ़ावा मिले, इसके लिए विद्यालय स्तर से भी एक छोटी सी पहल की गयी है. क्योंकि हरियाली खुशहाली का प्रतिक है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आदर्श देव, उपप्राचार्य एसबी साहा, रविंद्र प्रसाद, बलभद्र पांडेय, यशवंत कौशल, दिब्या राज, स्वाती सिंह, मनीष कुमार, राघवेंद्र रंजन, आनंद कुमार सिन्हा, गिताली दता, सुनिता गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रिंकी खान, फरहीन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement