Advertisement
माओवादियों ने सुरक्षित स्थल बनाया है
मेदिनीनगर : पांकी के आबुन जंगल को माओवादियों ने अपना सुरक्षित स्थल बनाकर रखा है. 21 मई को पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली साहित्य बरामद किया था. इसके 10 दिन के बाद आबुन जंगल व विकरा बोर्डर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने इसे माओवादियों […]
मेदिनीनगर : पांकी के आबुन जंगल को माओवादियों ने अपना सुरक्षित स्थल बनाकर रखा है. 21 मई को पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली साहित्य बरामद किया था. इसके 10 दिन के बाद आबुन जंगल व विकरा बोर्डर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने इसे माओवादियों के खिलाफ बडी सफलता बतायी है.
एसपी मयूर पटेल ने बताया कि जो समान बरामद हुए हैं, उसमें 12 बंडल तार, चार बल्ब, 50 चार्जिंग सोकेट, बैट्री, चार्जिंग क्लिप, दो सिलिंडर बम, दो केन बम, एके 47 का 22 जिंदा कारतूस व 303 मैगजिन बरामद की गयी है. एसपी श्री पटेल ने बताया कि आगे भी माओवादियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. बताया गया कि पांकी विधानसभा उप चुनाव के दौरान विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया था. इसी दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आबुन जंगल को माओवादियों ने अपने सुरक्षित जोन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
विभिन्न इलाकों में विस्फोट की घटना को अंजाम देने के लिए जो समान की जरूरत होती है, उसे जंगल में ही डंप कर रखा जाता है. जरूरत के अनुसार माओवादी उसका इस्तेमाल करते हैं. इसी के लिए भारी मात्रा में समान एक जगह एकत्र कर रखा गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. यह सफलता पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के दौरान मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement