उपभोक्ताओं का फ्रेंचाइजी कार्यालय में हंगामा
हैदरनगर : चार दिनों से हैदरनगर में बिजली नहीं मिलने पर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मंजूर मार्केट स्थित फ्रेंचाइजी कार्यालय में जाकर हंगामा किया. इस मामले में फ्रेंचाइजी के हैदरनगर इंचार्ज इशरत अंसारी ने भाई बिगहा के दो लोगों के खिलाफ तोड़ फोड़ व पैसा लूटने का केस हैदरनगर थाना में दर्ज कराया है.
इसके बाद आमलोग फ्रेंचाइजी के एरिया इंचार्ज इशरत अंसारी के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. लोगों ने सोमवार को हुसैनाबाद के एसडीपीओ से मिल कर उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी दी और मामले की जांच कर गलत मुकदमा को समाप्त करने की मांग की. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.
फ्रेंचाइजी की मनमानी से है परेशानी : अवर विद्युत प्रमंडल जपला के सहायक अभियंता विनोद राम ने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में बिजली समस्या के लिए फ्रेंचाइजी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 33 हजार विद्युत लाइन विभाग के जिम्मे है, उसे पूरी तरह ठीक करा लिया गया है.
11 हजार व 440 विद्युत लाइन की जवाबदेही फ्रेंचाइजी को दी गयी है. फ्रेंचाइजी द्वारा लाइन को दुरुस्त नहीं किये जाने से समस्या खड़ी हो गयी है. उन्होंने कहा कि बिजली नहीं मिल रही है और उपभोक्ताओं को पैसा देना पड़ रहा है. इस पर उपभोक्ता बिजली देने की मांग करते हैं, तो फ्रेंचाइजी के लोग झूठा मुकदमा कर रहे हैं. उन्होंने इसे सरासर गलत करार दिया है.
