Advertisement
गाड़ी से कुचल कर हत्या करने का लगाया आरोप
मनातू(पलामू) : मनातू थाना क्षेत्र के गढवट गांव में रविवार की रात संजय कुमार सिंह नामक युवक की मौत हो गयी. आरोप है कि गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या की गयी है. मृतक संजय झामुमो प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता का सक्रिय समर्थक था. वह मनातू थाना क्षेत्र के करैला गांव का रहने वाला था. […]
मनातू(पलामू) : मनातू थाना क्षेत्र के गढवट गांव में रविवार की रात संजय कुमार सिंह नामक युवक की मौत हो गयी. आरोप है कि गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या की गयी है. मृतक संजय झामुमो प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता का सक्रिय समर्थक था. वह मनातू थाना क्षेत्र के करैला गांव का रहने वाला था. रविवार की रात वह चुनाव कार्य के लिए घर से निकला था, वह गढवट गांव गया था. वहां से लौटने के क्रम में उसकी हत्या की गयी है. संजय सिंह के भाई अधिवक्ता रमेश कुमार ने शहर थाना में फर्द बयान दर्ज कराया है.
दर्ज बयान में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक बबलू सिंह, गुड्डू मियां व कमलेश यादव सहित अन्य लोगों ने उसके साथ पहले मारपीट की और उसके बाद गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार की रात करीब 10.30 बजे की है. शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement