29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेहला के गोदरमा गांव के एक घर में आठ लाख की चोरी

पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है.

विश्रामपुर. पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. आये दिन इस तरह की घटना होते रहती है. चोरी की घटना पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है. चोरी की घटना से आम आदमी भयभीत है. वही अब तक किसी भी चोरी के मामले का उदभेदन पुलिस नही कर पायी है. इस वजह से पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश है. शुक्रवार की रात रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा गांव के लरंगगाहा टोला में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बसंत विश्वकर्मा के घर से चोरों ने नकद व जेवरात सहित करीब आठ लाख रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि घटना की रात घर में कोई नहीं था. परिवार के सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए गढ़वा जिले के मेराल में गये थे. इधर चोरों ने घर सूना पाकर हाथ साफ कर लिया. भुक्तभोगी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे लोग घर पहुंचे. भुक्तभोगी ने बताया कि इस मकान में तीन भाई एक साथ रहते हैं. रिश्तेदार के यहां शादी में भाग लेने के लिए शुक्रवार की दोपहर में परिवार के सभी लोग मेराल चले गये थे. घर में ताला लटका हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर रेहला थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने चोरी की घटना के उदभेदन के लिए खोजी कुत्ता का सहारा लिया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नही लगा है. थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि जल्द ही मामले का उदभेदन होगा और चोरी की घटना में शामिल लोग पुलिस गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel