10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7892 मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट से डालेंगे वोट

85 प्लस, दिव्यांग व कोविड वोटरों के लिए दो से 10 मई तक होम वोटिंग की सुविधा

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव में पलामू के 7892 मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे. इसके लिए 12 डी फॉर्म दे दिया गया है. चुनाव से जुड़े वरीय पदाधिकारी ने बताया कि कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जब बैलेट पेपर छप जायेगा, उसके बाद फैसिलिटेशन सेंटर पर चुनाव में लगे मतदानकर्मियों को वोट दिलाया जायेगा. पूर्व में चुनाव में लगे राज्य सरकार के कर्मी बहुत कम संख्या में वोट दे पाते थे. लेकिन इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर पोस्टल बैलेट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आयोग के निर्देश पर 85 प्लस, दिव्यांग व कोविड वोटरों के लिए दो से 10 मई तक होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. इसके तहत ऐसे वोटरों को चिह्नित करने के लिए 16 मार्च से बीएलओ घर-घर जाकर काम कर रहे हैं. इसे 23 अप्रैल तक पूरा कर लेना है. इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर 12 डी फॉर्म देंगे. यह फॉर्म ऑनलाइन भी निकाला जा सकता है. 12 डी फार्म की स्वीकृति देने का काम 23 से 27 अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद 28 अप्रैल को पोलिंग टीम को होम वोटिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. 29 अप्रैल को होम वोटिंग में शामिल पोलिंग टीम को अपॉइंटमेंट ऑर्डर दिया जायेगा. इसके बाद पहले राउंड की होम वोटिंग का काम दो से सात मई तक चलेगा. वहीं दूसरे राउंड की वोटिंग नौ से 10 मई तक चलेगी. वोट दिलवाने के लिए एक मजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टी व पुलिस साथ में रहेगी. यह कार्यक्रम सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. 80 प्लस मतदाताओं की संख्या पांकी विस में 4768, डालटनगंज विस में 3596, विश्रामपुर विस में 4896, छतरपुर विस में 4522 व हुसैनाबाद विस में 3858 है. जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या पांकी विस में 7369, डालटनगंज विस में 6630, विश्रामपुर विस में 6271, छतरपुर विस में 8308 व हुसैनाबाद विस में 7476 है. वैसे यदि देखा जाये तो 80 प्लस के मतदाताओं की संख्या जिले में 21640 व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 36054 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें