Advertisement
पलामू का तापमान 44 डिग्री पहुंचा
मेदिनीनगर : पलामू का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वर्ष में अभी तक का सबसे अधिक गरम दिन शनिवार ही रहा. यदि पिछले तीन वर्षों के आंकडों को देखें तो पलामू में प्रत्येक वर्ष गरमी बढ रही है. […]
मेदिनीनगर : पलामू का तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वर्ष में अभी तक का सबसे अधिक गरम दिन शनिवार ही रहा. यदि पिछले तीन वर्षों के आंकडों को देखें तो पलामू में प्रत्येक वर्ष गरमी बढ रही है. यद्यपि वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2015 के 16 अप्रैल तक गरमी कम पड़ी थी, लेकिन 2016 में 2014 की तुलना में गरमी काफी बढ़ गयी है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी गरमी और बढ़ेगी. अप्रैल मध्य में जब यह हाल है तो मई और जून में क्या होगा. यह सोच कर लोग परेशान हैं. गरमी के कारण सुबह 10 बजे के बाद सड़कें सूनी हो जा रही है. लू के प्रभाव से लोग परेशान हैं.14 अप्रैल के बाद शादी-विवाह का भी मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में लोगों को कहीं आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. गरमी में सरकारी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक चल रहे हैं. लेकिन परेशानी उन निजी विद्यालय के बच्चों को हो रहा है जो स्कूल से 12 से 1 बजे के बीच घर लौट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement