17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी…

अोके…लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी…फोटो:–08एचडीएन02–वर्ष पतिपदा पर प्रभात फेरी में शामिल लोगहैदरनगर(पलामू). हिंदी नव वर्ष व चैती नवरात्र के प्रथम दिन अहले सुबह महावीर मंडल हैदरनगर के तत्वावधान में गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में महावीरी ध्वज के साथ लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी जय हनुमान आदि उदघोष […]

अोके…लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी…फोटो:–08एचडीएन02–वर्ष पतिपदा पर प्रभात फेरी में शामिल लोगहैदरनगर(पलामू). हिंदी नव वर्ष व चैती नवरात्र के प्रथम दिन अहले सुबह महावीर मंडल हैदरनगर के तत्वावधान में गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में महावीरी ध्वज के साथ लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंगी जय हनुमान आदि उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. श्री राम जानकी मंदिर हैदरनगर से निकाली गयी प्रभात फेरी बाजार क्षेत्र के अलावा जवाहर पथ, रेलवे गुमटी, जपला रोड, शुक्रबाजार, बड़ा शिवालय होते हुए पुन: श्रीराम जानकी मंदिर पर संपन्न हो गया. महावीर मंडल के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एकम से एकादशी तक प्रत्येक दिन भोर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि महावीर मंडल के सदस्य लगातार बाजार क्षेत्र की साफ सफाई का भी ध्यान रख रहे हैं. सचिव नंदलाल प्रसाद, संयोजक जयनारायण जायसवाल, पंसस रामप्रवेश मेहता, अशोक सोनी, भारद्वाज दास, संतन चौधरी, अर्जुन प्रजापति समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें