12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू, हजारीबाग में खुलेगा कंपोजिट स्कूल

पलामू, हजारीबाग में खुलेगा कंपोजिट स्कूल स्कूल चले-चलायें 2016़ खूंटी के कालामाटी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की घोषणा – आइआइटी धनबाद में दलित, आदिवासी और अक्षम विद्यार्थियों से फीस नहीं – शिक्षकों का प्रमोशन छात्रों की उन्नति से जुड़ेगा – रांची, दुमका और चाईबासा में भी कंपोजिट स्कूल खुलेंगे इन्होंने भी किया संबोधन ग्रामीण […]

पलामू, हजारीबाग में खुलेगा कंपोजिट स्कूल स्कूल चले-चलायें 2016़ खूंटी के कालामाटी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की घोषणा – आइआइटी धनबाद में दलित, आदिवासी और अक्षम विद्यार्थियों से फीस नहीं – शिक्षकों का प्रमोशन छात्रों की उन्नति से जुड़ेगा – रांची, दुमका और चाईबासा में भी कंपोजिट स्कूल खुलेंगे इन्होंने भी किया संबोधन ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद कड़िया मुंडा, शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने भी कार्यक्रम को संबाेधित किया़ मौके पर विकास आयुक्त अमित खरे, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, परियोजना निदेशक पी राजेश्वरी, विधायक जीतू चरण राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे. शिक्षा रथ रवाना किया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मुख्यमंत्री के साथ मिल कर कई ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन किया. बच्चों के बीच टॉफी, यूनिफॉर्म, बैग व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. स्कूल में जिम का उदघाटन भी किया.स्कूल प्रबंधन का जिम्मा पंचायतों को देने की तैयारी : सीएम मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है. सभी सरकारी स्कूलों में पब्लिक स्कूल की तरह गुणवत्ता देना सरकार का लक्ष्य है. सरकार स्कूल प्रबंधन का जिम्मा पंचायतों को देने की तैयारी कर रही है. पर शिक्षकों की नियुक्ति और उनका तबादला सरकार करेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर जिले में पब्लिक स्कूल के स्तर का एक सरकारी स्कूल खाेला जायेगा़ उन्होंने कहा : अब लेवी का धंधा नहीं चलनेवाला है. ऐसे लोगों की जगह जेल में होगी या फिर पुलिस की गोली से मारे जायेंगे. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर सीआरपीएफ और खूंटी पुलिस की सराहना की़ प्रतिनिधि खूंटी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने रांची, दुमका, हजारीबाग, चाईबासा और पलामू में कंपोजिट स्कूल खोलने की घोषणा की है. इनमें निजी स्कूल की तरह ही सारी सुविधाएं होंगी. बच्चों को लाने-ले जाने के लिए बस सेवा भी रहेगी. उन्होंने शुक्रवार को खूंटी के कालामाटी स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूल चले-चलायें अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा : इस अभियान के तहत बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. आइआइटी धनबाद (पहले आइएसएम) में दलित, आदिवासी और अक्षम विद्यार्थियों को अब कोई फीस नहीं देनी होगी़ एक लाख सालाना से काम आयेवाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. स्कूल प्रबंधन समिति में अभिभावक भी शामिल हों केंद्रीय मंत्री ने कहा : अब शिक्षकों का प्रमोशन छात्रों की उन्नति से जोड़ा जायेगा़ सरकार गरीब परिवार के सपने को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील है़ समाज को भी अपनी भूमिका निभानी है़ स्कूल प्रबंधन समिति में छात्रों के माता-पिता को भी शामिल होना चाहिए़ किसी प्रकार की कमी होने पर उस बात को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए़ इसके साथ ही शिक्षकों की जिम्मेदारी सबसे अहम है़ शिक्षकों के योगदान से ही देश विश्व गुरु बनने का सपना पूरा हो पायेगा़ उन्होंने कहा : 2017 तक राज्य के सभी स्कूलों में बेंच एवं डेस्क मुहैया करा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें