हमारे पास मलिंगा के पर्याप्त विकल्प हैं : पोंटिंग मुंबईतेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के चोट के कारण आइपीएल के पहले हाफ से बाहर होने के बावजूद कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि यदि श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध नहीं होता है, तो उनके पास पर्याप्त विकल्प हैं. पोंटिंग ने नौ अप्रैल को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले मैच से पूर्व कहा : वह अभी टीम के साथ नहीं है. वह टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं खेलेगा. यदि हमें उसके विकल्प का ऐलान करना है, तो पांचवें मैच से पहले करना होगा. उन्होंने कहा : पिछले सत्र में मलिंगा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है और उसकी कमी जब खलेगी, लेकिन हमारे पास पर्याप्त विकल्प है. पिछले सत्र में मुंबई के लिए 15 मैचों में मलिंगा ने 24 विकेट लिये थे, लेकिन टी-20 विश्व कप से पहले उनके घुटने में चोट लग गयी. पोंटिंग कप्तान रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर भी चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह आइपीएल में बेहतरीन फॉर्म में होंगे. उन्होंने कहा : रोहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. उसने खुद को साबित किया है. शीर्ष फॉर्म को बरकरार रखना मुश्किल होता है. उतार चढ़ाव आते ही हैं. मुझे यकीन है कि वह अगले दो महीने में बेहतरीन खेल दिखायेगा.
BREAKING NEWS
हमारे पास मलिंगा के पर्याप्त विकल्प हैं : पोंटिंग
हमारे पास मलिंगा के पर्याप्त विकल्प हैं : पोंटिंग मुंबईतेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के चोट के कारण आइपीएल के पहले हाफ से बाहर होने के बावजूद कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि यदि श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध नहीं होता है, तो उनके पास पर्याप्त विकल्प हैं. पोंटिंग ने नौ अप्रैल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement