आइपीएल नौ : पूर्व सितारों की परीक्षा, नये के लिए चुनौतीपुणे और राजकोट का पदार्पण एजेंसियां4मुंबई‘ब्रांड चेन्नई सुपर किंग्स’ अब इतिहास की बात हो गयी और महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में पीली जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आयेगी, जबकि पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के रूप में दो नयी टीमें इस टी-20 क्रिकेट लीग में पदार्पण करेंगी. शनिवार से शुरू हो रही लीग के 59 मैच 10 शहरों में खेले जायेंगे. इसमें नयी घरेलू प्रतिभाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी अपने कैरियर को बहाल करने का मौका मिलेगा. अगले सात सप्ताह तक क्रिकेट और मनोरंजन का अनूठा ताना बाना देखने को मिलेगा. धौनी टी-20 क्रिकेट के चतुर कप्तान हैं, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुआ करेंगे कि उनकी यह लय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए भी कायम रहे, जिसमें उनके साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी हैं. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में इंग्लैंड के जोस बटलर को शामिल किया गया है. डेयरडेविल्स के पास टी-20 का नया सितारा कार्लोस ब्रेथवेट है, जिसने टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगा कर वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलायी थी. दिल्ली के पास राहुल द्रविड़ जैसा मेंटर और जहीर खान जैसा कप्तान है. शाहरुख खान की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन पर जबर्दस्त समर्थन मिलेगा, लेकिन सवाल यह है कि चकर करार दिये गये सुनील नारायण क्या नये एक्शन के साथ वह जादू फिर चला सकेंगे. केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर पर भी दबाव होगा,क्योंकि जाक कैलिस अब टीम के कोच बन गये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी में डेविड वार्नर और गेंदबाजी में आशीष नेहरा तथा मुस्तफिजुर रहमान है. किंग्स इलेवन पंजाब के पास डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल हैं, लेकिन मिचेल जॉनसन के बिना गेंदबाजी आक्रमण अधूरा लग रहा है. चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा हुआ है. चेन्नई की टीम आइपीएल में इस कदर हावी रही है कि उसके प्रशंसकों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि नौवे सत्र में ‘विसिल पोडू’ जुमला सुनने नहीं मिलेगा. कभी ‘कैप्टन कूल’ रहे धौनी पिछले कुछ अर्से में अपने संन्यास के सवालों पर अक्सर भडकते देखे गये हैं. उनके पास नयी टीम को चेन्नई के समान सफलता दिलाने की नयी चुनौती होगी. धौनी के पास फाफ डु प्लेसी और आर अश्विन हैं, जबकि सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा अब उनकी टीम का हिस्सा नहीं रहे. दिल्ली टीम में एल्बी मोर्कल है, तो ड्वेन ब्रावो अब लायंस के पास हैं. धौनी के पास केविन पीटरसन के रूप में आक्रामक बल्लेबाज हैं. लायंस के कप्तान रैना के पास ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ हैं. कोहली की नजरें पहले आइपीएल खिताब पर होगी. कोहली, गेल और डिविलियर्स के रूप में बेंगलुरु के पास सबसे खतरनाक बल्लेबाजी तिकड़ी है. आइपीएल स्टार शेन वाटसन के अलावा कोहली के पास दुनिया के नंबर एक गेंदबाज सैमुअल बद्री हैं. मध्यक्रम में सरफराज खान और केदार जाधव होंगे. ब्रेथवेट की मौजूदगी डेयरडेविल्स को आकर्षक बनाती है, जिसके पास गेंदबाजी में मोहम्मद शमी हैं. पिछले आइपीएल की खोज रहे श्रेयस अय्यर घरेलू सत्र में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं. बल्लेबाजी में करुण नायर, क्विंटोन डिकॉक और रिषभ पंत उनका साथ देंगे. केकेआर के पास मनीष पांडे, राेबिन उथप्पा, शाकिब अल हसन हैं. यूसुफ पठान लंबे समय बाद अच्छे प्रदर्शन की कोशिश में होंगे.
BREAKING NEWS
आइपीएल नौ : पूर्व सितारों की परीक्षा, नये के लिए चुनौती
आइपीएल नौ : पूर्व सितारों की परीक्षा, नये के लिए चुनौतीपुणे और राजकोट का पदार्पण एजेंसियां4मुंबई‘ब्रांड चेन्नई सुपर किंग्स’ अब इतिहास की बात हो गयी और महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में पीली जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आयेगी, जबकि पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement